गरियाबंद

भारतीय संस्कृति परम्परा सभी के लिए अनमोल उपहार-धनेंद्र
08-Nov-2021 5:59 PM
भारतीय संस्कृति परम्परा सभी के लिए अनमोल उपहार-धनेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 नवंबर।
नगर में झेरिया यादव समाज द्वारा गोवर्धन एवं अन्नकूट पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं साहड़ा देवता की पूजा-अर्चना कर किया गया।

इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने यादव समाज और गणमान्य नागरिकों को दीपावली मातर उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली पर्व सनातन काल से चली आ रही हमारी भारतीय संस्कृति परम्परा सभी के लिए अनमोल उपहार है। जिससे हमारे जीवन में दीपावली पर्व के दीपों से हमारी जीवन में उजाला और खुशियों से प्रकाशमय रहे। भगवान श्री कृष्ण के अलौकिक और दिव्य गाथाओं पर अपनी सारगर्भित बातें कही।

कार्यक्रम के पूर्व नगर के यादव बंधुओं एवं अन्य समाज के लोगों द्वारा मड़ाई बैरक गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक दोहे, अखाड़ा का प्रदर्शन करते हुए साहड़ा देव स्थल पहुंचे। जहां यादव समाज द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया।

इस अवसर पर यादव समाज से उमेश यादव, विधायक प्रतिनिधि रामा यादव, रतिराम साहू, जीत सिंग, श्यामलाल यादव, निर्माण यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, बिसहत यादव, आनंद यादव, कोमल चक्रधारी, संतोष यादव, ललित यादव, मेघनाथ साहू, विशाल यादव, दिनेश यादव, सतीश यादव, राजेश्वर, संतोष यादव, कामता यादव, कलेन्द्री यादव, तिजिया यादव, नरेश यादव सहित यादव समाज एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news