गरियाबंद

लेखन शैली और तनाव प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
09-Nov-2021 7:25 PM
 लेखन शैली और तनाव प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 9 नवंबर। विकासखंड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेड़ी में एक दिवसीय कार्यशाला लेखन शैली और तनाव प्रबंधन विषय पर संपन्न हुआ।

मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के व्याख्याता राजनीति विज्ञान  दिनेश कुमार निर्मलकर और ओम प्रकाश वर्मा (व्याख्याता, भौतिकी) के रूप में शामिल हुए। 

कार्यशाला पर निर्मलकर द्वारा सफलता के सोपान जिसमें सफलता की परिभाषा, सफल व्यक्ति कैसे बने? सफलता दैनिक जीवन में क्यों आवश्यकता है?, इस पर विस्तृत व्याख्यान हुआ साथ ही साथ श्री वर्मा ने परीक्षा में लेखन शैली और तनाव प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा करते हुए एकाग्रता और शिक्षा का दैनिक जीवन में महत्व, आवश्यकता, अच्छी शिक्षा कैसे प्राप्त करें? शिक्षा मे कठिनाइयां और इन कठिनाइयों से कैसे सामना करें? इन बिंदुओं पर काफी परिचर्चा हुई परिचर्चा के दौरान विद्यालय के छात्र जितेंद्र कुमार, शिक्षिका नूतन साहू के प्रश्नों को काफी सराहा गया।

उक्त  कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक  हरि नारायण यादव,  किरण दीवान, हेमंत कुमार दाऊ, नूतन साहू, योगेश्वरी साहू यादव ने अपनी भूमिका दी व विद्यालय के लगभग 102 विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कार्यशाला के  सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य बसंत त्रिवेदी एवं वरिष्ठ व्याख्याता  कामता प्रसाद साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यशाला का संचालन व आभार व्यक्त दीपक कुमार गाउलि के द्वारा किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news