गरियाबंद

सर्वसम्मति से सूरज चौथी बार बने धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष
10-Nov-2021 5:23 PM
सर्वसम्मति से सूरज चौथी बार बने धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 नवंबर।
धोबी समाज ने आदर्श चुनाव को अपनाते हुए सर्वसम्मति से सूरज निर्मलकर को धोबी समाज के चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया है। सूरज ने समाज के समक्ष समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में इस्तीफा दिया और समाज के प्रदेश कार्यकारिणी जिला अध्यक्षों के समक्ष नए चेहरे को सामने लाने का प्रस्ताव रखा था और नए प्रदेश अध्यक्ष को अपनी ओर से अपना चार पहिया वाहन तथा समाज को संचालित करने के लिए आर्थिक सहायता देने की बात रखी थी, लेकिन समाज के जिला अध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने खारिज करते हुए पुन: उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया। इस चुनावी कार्यक्रम में राज्य भर के पदाधिकारी शामिल हुए।

चुनाव में दिलचस्प पहलू यह है कि इस ऐतिहासिक चुनाव में सभी फिरके झेरिया, कनौजिया, बुंदेला, बैसवारा, देशहा, कवराई, कोसरिया के मुखिया शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी चुनाव अभियान समिति के संयोजक हेमंत निर्मलकर, डॉ. दयालु राम निर्मलकर बलौदा बाजार थे।

युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गरियाबंद जिले के संगठन प्रभारी राजू रजक एवं जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजू निर्मलकर, प्रवक्ता कामेश निर्मलकर ने बताया कि समाज के सभी वक्ताओं ने सूरज की उपलब्धि को याद करते हुए कहा कि अभी समाज का विकास मुख्य मुद्दा है और समाज का कार्य अधूरा है, जिसको सूरज ही पूरा कर सकता है। सूरज ने ही समाज को पहचान दी है और राज्य से लेकर केंद्र तक समाज के समस्या को अवगत कराने के लिए आवाज बुलंद की है।

समाज के लोगों ने अन्य पदाधिकारियों का भी निर्वाचन किया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में चंद्रहास निर्मलकर जोरा तराई जिला धमतरी, कार्यकारी प्रदेश युवा अध्यक्ष अम्बे बाघमार, संतराम कन्नौजे बलोदा बाजार, महामंत्री धनेश्वर निर्मलकर दुर्ग, भोजराम करसेल बालोद, संगठन मंत्री टीआर निर्मलकर डोंगरगांव, धरमु बुंदेल रायपुर, प्रवक्ता गंगा निर्मलकर बिलासपुर, अमन निर्मलकर धरसीवा, पप्पू चौधरी रायपुर, प्रमुख सलाहकार पूर्व पार्षद राधेलाल बुंदेल को निर्वाचित किया गया।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि समाज ने राज्य सरकार द्वारा समाज के उत्थान में रजककार बोर्ड गठन किए जाने का स्वागत करते हुए सूरज निर्मलकर को ही बोर्ड का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया, जिसका प्रस्ताव बिलासपुर के जिलाध्यक्ष पवन निर्मलकर ने रखा। समर्थन सभी जिला अध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने किया। इस चुनाव में 243 मुखिया ने भाग लिया, जिसमें 28 मुखिया ने अपने वक्तव्य दिए। सभी ने सर्वसम्मति से सूरज निर्मलकर को प्रदेश अध्यक्ष पुन: निर्वाचित करने की बात रखी,जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया।

इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। इस चुनाव में महिलाओं ने भी भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने विचार रखे। समाज में जागरूकता देखते ही बन रही थी। समाज ने रजक महोत्सव दिसंबर में आयोजित कर विवाह योग्य बेटा-बेटी परिचय सम्मेलन तथा आदर्श विवाह कराने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से चार राज नव पार के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम रजक, दामाखेड़ा क्षेत्र के अध्यक्ष कृष्ण कुमार निर्मलकर, युवा प्रदेश महासचिव मनाराम निर्मलकर, युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी बरेठ, उत्तम निर्मलकर, राजा निर्मलकर, प्रशांत निर्मलकर, गोलू निर्मलकर आदि अनेक पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जी को बधाई दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news