गरियाबंद

उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, छठ घाट पर उमड़ी भीड़
11-Nov-2021 5:27 PM
उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, छठ घाट पर उमड़ी भीड़

विधायक व जनप्रतिनिधियों ने भी की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 नवंबर।
सूर्य उपासना का महापर्व छठ के चौथे दिन गुरुवार को उगते हुए सूर्य को अघ्र्य देकर पारण किया और फिर प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया। 36 घंटे का यह कठिन व्रत संतान की रक्षा व प्राप्ति, समृद्धि एवं मंगलकामना के लिए किया जाता है।

विधायक धनेन्द्र साहू, पूर्व कृषिमंत्री चंद्रशेखर साहू, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज सहित स्थानीय नेताओं ने त्रिवेणी संगम तट पहुंचकर छठ माता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेश के सुख-शांति की कामना की। इस अवसर पर पूजा में नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, नपा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती देहूती साहू, एल्डरमैन रामा यादव, पार्षद संध्या राव, अजय कोचर, हेमंत साहनी, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, रामरतन निषाद, अहमद रिजवी, विनोद कंडरा, राजू सोनी, परदेशीराम साहू, दयालूराम गाड़ा, मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, मनीष चौधरी, किसन साहू सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी व भाजपा कार्यकर्ता और उत्तर भारतीय परिवार के लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news