गरियाबंद

बिजली बिल में सुरक्षा निधि कम करने ज्ञापन
14-Nov-2021 4:29 PM
बिजली बिल में सुरक्षा निधि कम करने ज्ञापन

नवापारा-राजिम, 14 नवंबर। नवापारा नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने बिजली बिलों में मांग की गई सुरक्षा निधि को निरस्त करने की मांग करते हुए कार्यापालन अभियंता संचार एवं सुधार संभाग नवापारा को ज्ञापन सौंपा है।

प्रसन्न शर्मा ने बताया कि बिजली बिल में सुरक्षा निधी की राशि जोडक़र अनाप शनाप बिल उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं। जिससे आम जनता एक साथ अधिक राशि का बिल पटाने में असमंजस की स्थिति में हैं।

श्री शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि बिजली बिलों में कुल बिल का अधिकतम 4 गुना तक सुरक्षा निधि जोड़ दिया गया है, जो कि उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त बोझ है। उससे उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए इसमें सुधार करने की मांग की है।

 उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि सिर्फ  उपभोग किये गये विद्युत खपत का ही बिल लिया जाये तथा सुरक्षा निधी को निरस्त किए जाने मांग की गई। चूंकि भविष्य में विद्युत विभाग विद्युत प्रदाय की राशि को प्रीपेड करने की योजना बना रही है उस स्थिति में सुरक्षा निधि का वैसे भी कोई मायने नहीं होता।

उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा है कि समय-समय पर आपके मांग के अनुरूप उपभोक्तागण सुरक्षा निधि पूर्व में भी जमा करते आये हैं, इसके संबंध में आम उपभोक्ता को यह पता ही नहीं होता है कि उसकी कुल कितनी सुरक्षा निधि आपके पास जमा है और उसके विरुद्ध उपभोक्ता को कितना ब्याज प्राप्त हो रहा है। सुरक्षा निधि सबसे ज्यादा तब अव्यवहारिक हो जाता है जब किरायादार / मकान मालिक वाले उपभोक्ता होते हैं।

उन्होंने कहा है कि यदि विद्युत विभाग व्दारा 15 नवंबर तक स्पष्ट रूप से आदेश जारी नहीं किया जाता है तो हम समस्त उपभोक्तागण विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी विद्युत विभाग की होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news