गरियाबंद

हरिहर शाला में मना बाल दिवस
15-Nov-2021 6:50 PM
हरिहर शाला में मना बाल दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 नवंबर।
शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नवापारा थाना प्रभारी बोधन साहू, अध्यक्षता संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा ने पं. नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया। थाना प्रभारी श्री साहू ने कार्यक्रम में नवमीं से बारहवीं कक्षा तक के प्राविण्य छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया वहीं सभी छात्रों को चाकलेट का वितरण भी किया।

श्रीसाहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्था अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से आदर्श विद्यालय रहा है। आप सभी भाग्यशाली हैं कि इस विद्यालय में अध्ययन का आपको अवसर मिला है। इसलिए अनुशासन के साथ मन लगाकर अध्ययन करें। प्राचार्य श्रीमती शर्मा ने छात्रों को अच्छे कार्य करके अपने विद्यालय सहित अपने परिवार, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की सीख दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोमा शर्मा ने थाना प्रभारी श्रीसाहू ने बच्चों को यातायात सुरक्षा, बाल संरक्षण, डायल 112 आदि बौध्दिक जागरूकता हेतु एक दिन का समय देने का अनुरोध किया। जिस पर श्रीसाहू ने मंगलवार को बौध्दिक जागरूकता हेतु संदेश देने का आश्वासन दिया।

तत्पश्चात शाला नायक ओमेश्वर देवंागन व्दारा पं. नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। जिसमें उन्होंने कहा कि पं. नेहरू ने एकता की ताकत में राष्ट्रीय अखण्डता का बोध कराया। इसके अलावा अनेक छात्रों ने पं. नेहरू पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों के साथ कार्यक्रम अधिकारी महेशराम नेताम ने साथ दिया।

इस अवसर पर गोबरा नवापारा थाना के स्टॉफ सहित शिक्षक एमके वर्मा, बीएल अवसरिया, दुर्गेश बंजारे, अविनाश बघेल, दानेश्वर वर्मा एवं छात्र योगेश्वर, वेदप्रकाश, विजय, जयप्रकाश, हेमन, अभिजीत, गिरजाशंकर, खूबलाल, विवेक, पूर्णेन्द्र, कान्हा साहू, हेमीन साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news