गरियाबंद

मृतक के खाते से रकम पार, फरार आरोपी रायपुर से बंदी
16-Nov-2021 6:19 PM
मृतक के खाते से रकम पार, फरार आरोपी रायपुर से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 नवंबर।
गांव के मृत व्यक्ति के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर पैसे  निकालने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी गरियाबंद थाना का निगरानी गुंडा बदमाश है। पूर्व में आरोपी एक अन्य मामले में गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तारी में सायबर सेल गरियाबंद की विशेष भूमिका रही। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस के अनुसार सिटी कोतवली गरियाबंद ग्राम श्यामनगर हरदी निवासी प्रार्थी रोहित ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी के पिता देवसिंग के निधन के बाद इनके खाता छग. राज्य ग्रामीण बैंक में वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु प्रस्ताव आया था, जिसका करीब 75000/ रूपये खाते में जमा था। पिता देवसिंग की मृत्यु पश्चात उक्त खाते से पैसा निकालने बैंक पहुँचा जहाँ बैंक स्टाफ ने बताया कि आपके खाते में पैसा नहीं है जो कि खाते से 11 सितंबर 20 से 13 सितंबर 20 तक 75000/ रूपये निकाल लिया गया।

बैंक स्टेटमेंट के अवलोकन पर पाया कि प्रार्थी के खाते से पैसा आरोपी के खाते में स्थानांतरण हुआ था, उक्त खाताधारक टीकम राम (36) हरदी का होना पाया गया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है। आरोपी टीकम कमार द्वारा अपने साथी तिलेश्वर के साथ मिलकर प्रार्थी के खाते से फर्जी तरीके से पैसा का स्थानांतरण कर उक्त खाते से पैसा को स्वयं निकालकर खर्च करना बताया है।

उक्त प्रकरण के फरार आरोपी तिलेश्वर उर्फ तिल्लू को पकडऩे टीम गठित की गई। प्रकरण के फरार आरोपी तिलेश्वर उर्फ तिल्लू ध्रुव (28) श्यामनगर हरदी को रायपुर में छुपे होने की सूचना पर रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि प्रार्थी के खाते में अपना मोबाईल नंबर लिंक करवाकर पूर्व में गिरफ्तार साथी आरोपी के खाते में फोन पेय के माध्यम से पैसा का स्थानांतरण कर एटीएम के माध्यम से पैसा निकालकर अपराध कारित पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news