गरियाबंद

बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान
17-Nov-2021 5:31 PM
बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान

कांग्रेस सरकार सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दें- श्याम

राजिम, 17 नवंबर। पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसलें बिछ गई हैं। धान कटाई में जुटे किसान मायूस हंै। कई खेतों में पानी भर गया है, वहीं बारिश ने सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। कई जगह तो खेतों में धान कटी हुई रखी थी, जो अब डूब चुकी है।

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि बेमौसम बारिश से किसान को हुए नुकसान का मुआयना कर राज्य की कांग्रेस सरकार को किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि फसल की कटाई अभी चरम पर है कई जगह फसल पककर कटने को तैयार है तो कहीं धान मिंजाई होकर खलिहानों में रखी गई हैं और बेमौसम हुई इस बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, किसान छह महीने खेतों में मेहनत करता है और उसके मेहनत का फल उसे फसल बेचकर ही मिलता है पर बारिश के हो जाने से किसान चिंतित हैं। कहीं कटा हुआ धान भीग जाने से तो कहीं कटाई के लिए तैयार धान के खेत मे बर्बाद हो जाने से किसान हलाकान हैं। विगत साल भर से कोविड की वजह से गतिविधियां बन्द होने से किसान आर्थिक मार का दंश झेल रहे हैं। आपदा के ऐसे अवसर पर सरकार को तुरंत सर्वे कराकर जिले के किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए।

श्याम अग्रवाल ने कहा कि सत्ता में आने के पूर्व तो 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का सपना दिखाने वाली सरकार पहले ही अपना असली रंग दिखा चुकी है। बम्पर पैदावार के बावजूद किसानों को धान राइस मिलरों के पास औने पौने दाम में बेचना पड़ रहा है, जिसमें भी किसानों को भारी मशक्कत के सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राज्य सरकार अपनी सवेंदनशीलता दिखाए और तत्काल सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news