गरियाबंद

सुरक्षा निधि को माफ करने भाजयुमो ने बिजली अफसरों को सौंपा ज्ञापन
17-Nov-2021 5:34 PM
सुरक्षा निधि को माफ  करने भाजयुमो ने बिजली अफसरों को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 नवंबर।
बिजली बिल में सुरक्षानिधि वसूल किये जाने के विरोध में भाजपाइयों ने पारागांव अनुविभागीय अभियंता विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने दो घंटे तक धरना देकर विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। ज्ञात हो कि इससे पहले वरिष्ठ भाजपा पार्षद प्रसन्न शर्मा ने बिजली विभाग को आवेदन सौंपते हुए सुरक्षा निधि माफ  करने का आग्रह किया था, लेकिन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

सोमवार को भाजयुमो की टीम ने बिजली दफ़्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और बिजली ऑफिस के बाहर बैठकर शांति पूर्ण रूप से धरना देते हुए इस मामले पर उचित कार्रवाई करने की मांग की।  भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पार्षद प्रसन्न शर्मा, भाजपा नेता परदेशी राम साहू ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ  नारेबाजी करते हुए सुरक्षा निधि वापस लेने और बिजली बिल दर की वृद्धि को रोकने कहा।

भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि की है। अपने घोषणापत्र के विपरीत कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय कर रही है। सरकार ने बिजली बिल हाफ  की बात कही थी, यहां तो बिजली को पूरा साफ किया जा रहा है। प्रति यूनिट 48 पैसे की दर से वृद्धि करने के बाद सुरक्षा निधि के नाम पर लूट मचाया जा रहा है। सरकार की उदासीनता व शोषण नीति के कारण राज्य के भाइयों व बहनों को कर्ज लेकर बिजली बिल पटाने को मजबूर किया जा रहा है। भूपेश सरकार किसान व गरीब विरोधी है। अगर बिजली बिल में राहत नहीं दी गई, तो आने वाले समय में अपने अधिकार के लिए सडक़ की लड़ाई लड़ेंगे।

अनुविभागीय अभियंता श्री साहू ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि सुरक्षानिधि का निर्णय विद्युत नियामक आयोग का निर्णय है। अत: स्थानीय स्तर पर इसका हल निकाला जाना संभव नहीं है, लेकिन आपकी मांगों को हम विभागीय उच्चाधिकारियों तक पहुचायेंगे तथा स्थानीय स्तर पर सुरक्षानिधि को किस्त में जमा करने की सुविधा दे सकते है साथ ही यह राशि जमा नहीं करने वाले लोगों का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जायेगा।

प्रदर्शनकारियों के मांग पर उन्होंने इस बात पर भी सहमति दी कि अगले महीने से बिजली बिल हिंदी में प्रिंट होकर मिलेगा, जिससे उपभोक्ताओं सहजता से समझ सके कि किस-किस मद में उनसे बिल दिया गया है।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष संचित तिवारी, मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, वरिष्ठ पार्षद प्रशन्न शर्मा, परदेशी राम साहू, दयालुराम गाड़ा, महामंत्री नवल साहू, श्रेणिक जैन, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र सोनी, संजय साहू, दिनेश यादव, रेशम हुंदल, इमरान सोलंकी, चेतन साहू, कैलाश तिवारी, हितेश मण्डाई, अनुज राजपूत, प्रीतेश साहू, वीरेंद्र साहू, अप्पू सोनकर, मुकेश निषाद, अग्नि यादव, रामखिलावन साहू, दीपेश सेन, पिन्टू सेन, राज साहू, मनोज साहू, ईश्वरी देवांगन, भूषण सोना, रजत राजपूत, थनेन्द्र साहू, गुहाराम साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, महामंत्री नीता धीवर आदि उपस्थित थे। सफल कार्यक्रम आयोजन हेतु भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने आभार जताया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news