गरियाबंद

लूट की नीयत से घर घुसकर कारोबारी दम्पत्ति-बेटे पर हमला, 2 बंदी
18-Nov-2021 5:14 PM
लूट की नीयत से घर घुसकर कारोबारी दम्पत्ति-बेटे पर हमला, 2 बंदी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा/गरियाबंद, 18 नवंबर। लूट की नीयत से घर घुसकर व्यापारी दम्पत्ति व बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को छुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में बुधवार को एसपी पारुल माथुर ने बताया कि 16 नवंबर को थाना प्रभारी छुरा को सूचना मिली कि 2 अज्ञात लोग कारोबारी प्रहलाद पटेल के घर लूट की नीयत से घुसकर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गये हंै। सूचना पर तत्काल मौका पहुंचकर पता चला कि पीडि़त प्रहलाद पटेल व उनकी पत्नी काजल पटेल एवं पुत्र आशीष पटेल को चोटें आई थी। हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

सूचना पर जिला गरियाबंद पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदेश सिंह ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव स्पेशल टीम के साथ छुरा नगर में प्रहलाद पटेल के घर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मडावी को आवश्यक दिशानिर्देश मार्गदर्शन दिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर 2 अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध एवं हत्या के लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी हेतु अलग अलग टीम बनाकर अलग अलग दिशाओं में भेजा गया।

पुलिस टीम द्वारा टीम द्वारा घटना कारित करने वाले आरोपी राजेश रात्रे (19 ) एवं गणेश उर्फ सोनू निषाद (22 ) दोनों निवासी पण्डरीपानीडीह गरियाबंद को पुण्डरीपानीडीह के जंगल से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि प्रहलाद से उसके छुरा कॉलेज के पास स्थित प्लाट की सफाई हेतु 4 माह पूर्व 10,000 रूपये में ठेका लिया था, जिसका 2,000 रुपये ही प्रहलाद पटेल द्वारा दिया गया, शेष राशि नहीं मिलने से राजेश रात्रे को प्रहलाद पटेल से रंजिश था।

राजेश रात्रे द्वारा घटना में शामिल एक अन्य आरोपी गणेश उर्फ सोनू निषाद के साथ मिलकर 1 माह पूर्व ही लूट की योजना बनाई थी। एक माह पूर्व राजेश रात्रे प्रहलाद पटेल के दुकान सामान खरीदने गया, जहाँ उनके दुकान देखकर लूट की योजना बनाई थी। दोनों के द्वारा 2 दिनों तक प्रहलाद पटेल के दुकान एवं घर के पास की रेकी किये थे। सुनियोजित योजना के तहत दोनों आरोपी 16 नवंबर  को शाम 6.30 बजे गडी के पास छुरा में मिले और पैदल प्रहलाद पटेल के घर करीब 8 बजे रात्रि में प्रवेश किये। राजेश रात्रे द्वारा प्रहलाद पटेल की पत्नी काजल पटेल के गले में चाकू टिकाकर पैसों की मांग की गई।

काजल पटेल द्वारा मना करने और चिल्लाने पर राजेश द्वारा काजल पटेल के सिर के पीछे चाकू से मारकर प्राणघातक हमला कर दिया। काजल पटेल का पुत्र आशीष पटेल बीच बचाव के लिये आया तो राजेश द्वारा आशीष पर भी चाकू से वार कर हमला किया तथा गणेश उर्फ सोनू निषाद द्वारा लोहे के गुप्ती से मारकर प्रहलाद पटेल पर प्राणघातक हमला किये और मौके से फरार हो गये थे। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं धारदार लोहे की गुप्ती को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर उपजेल गरियाबंद भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news