गरियाबंद

स्वास्थ्य सुविधाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचे-डॉ. आनंद
18-Nov-2021 6:05 PM
स्वास्थ्य सुविधाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचे-डॉ. आनंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 18 नवंबर।
आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के द्वारा विश्व नेशनल फार्मेसी वीक के अवसर पर एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्यक्रम एक साथ दो ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रायपुर के प्रख्यात कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी पहुंचे। जिनके द्वारा विभिन्न शिविरों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण का कार्य किया गया।

कोसमी  सरपंच हुलसी कंवर ने कहा कि यूनिवर्सिटी के द्वारा आज हमारे गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। यह क्षण हमारे लिए बेहद सुखद अनुभव वाला है।

चरौदा सरपंच लक्षण नेताम ने विवि द्वारा पहुंचे स्वास्थ्य शिविर का अभिनंदन किया एवं आयोजन के संदर्भ में कहा कि मेरे जीवन में यह पहला अनुभव है कि कोई महाविद्यालय या विश्वद्यालय ग्राम में जाकर, ग्रामीणों के लिए कार्य किया हो। मैं पूरे यूनिवर्सिटी को साधुवाद देता हूं की उन्होंने नेशनल फार्मेसी वीक के अवसर पर हमारे गांव में शिविर का आयोजन किया।  इसके पूर्व में भी कोरोना जागरूकता के लिए कैम्प किया गया। जो बहुत सराहनीय कार्य है। नि:शुल्क स्वस्थ शिविर लगाया गया था, जिसमें ब्लड प्रेशर जांच  पल्स जांच और शुगर जांच, वजन जांच इसके साथ साथ सर्दी, खासी, सामान्य बुखार, सिरदर्द एवं अन्य स्वास्थ्य उपचार ये सभी ग्राम पंचयात मे नि:शुल्क जांच, उपचार एवं दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। ग्राम पंचायत कोसमी और चरौदा इन दोनों ग्राम पंचायतों को मिलाकर  90 से भी अधिक व्यक्तियों का नि:शुल्क चिकित्सा उपचार  एवं दवाइयों  वितरण किया गया।

सभी ग्रामों में फार्मेसी के विद्यार्थियों और अध्यापकों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके अंतर्गत  ग्रामिणों को दवाइयों के बारे में जानकारी दिया गया। विवि कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच समाज के हर वर्ग तक अनिवार्यता से हो। आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को भी स्वस्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता रहे। हमारे विवि के फार्मेसी संकाय के द्वारा नेशनल फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है।

इस पूरे शिविर के दौरान प्रमुखत: से स्कूल ऑफ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, सहा.प्राध्या. राजेन्द्र कुमार साहू, सहा.प्राध्या. अश्वनी साहू, सहा. प्राध्या. ओमप्रकाश साहू की  महती भूमिका रही। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. भूपेंद्र कुमार साहू, संकाय प्रमुख(डीन) डॉ. एन के स्वामी सभी ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया गया एवं आगे भी  इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित और सहयोग किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news