गरियाबंद

विधायक के हाथों कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन
18-Nov-2021 6:19 PM
विधायक के हाथों कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 नवंबर।
बुधवार को नवापारा शहर में विधायक धनेन्द्र साहू ने कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा, मेरा सपना था कि नवापारा शहर में कन्या महाविद्यालय खुले। यह सपना हमारी सरकार नहीं होने के कारण पूरा नहीं हो पा रहा था। प्रदेश में हमारी सरकार आई तो यह संभव हुआ है। बताया कि हमने इसी मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कन्या महाविद्यालय की मांग रखी थी, जिसे इस वर्ष उन्होंने पूरा किया। जिसके लिए मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री को धन्यवाद देता हूं। निश्चित ही यह कन्या महाविद्यालय सिर्फ अभनपुर क्षेत्र ही नहीं बल्कि लगे हुए विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों की बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में सहुलियत होगी। आने वाले समय में यह महाविद्यालय छत्तीसगढ़ में अपना नाम रौशन करेगा।

विधायक श्री साहू ने महाविद्यायल के प्राचार्य एवं शिक्षकों को बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। अच्छी शिक्षा ग्रहण कर बच्चों का भविष्य उज्जवल हो, यही कामना करता हूं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मेरे कार्यकाल में विधायक जी के द्वारा नगर को लगातार सौगात दी जा रही है। पूर्ण तहसील का दर्जा हो, कन्या महाविद्यालय हो, कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक फोर लेन की स्वीकृति सहित अनेक सौगातें उनके आशीर्वाद से मिली है।

कुलेश्वर महाविद्यालय में 8 कमरों के लिए भूमिपूजन
इसी के साथ विधायक धनेन्द्र साहू ने श्री कुलेश्वर महादेव शास. महाविद्यालय में एक करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 8 कमरों वाले भवन का शिलान्यास-भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पार्षदों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच कहा कि हमारी मांग पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 करोड़ 21 लाख रूपए की राशि स्वीकृत हुआ है।

श्री साहू ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि कोरोना का सन्नाटा अब टूटा है। लिहाजा महाविद्यालय की आवश्यकताओं को शासन के माध्यम से पूरी करेंगे। हम चाहते है कि यह महाविद्यालय पूरे प्रदेश में अग्रणी बने। कहा कि शिक्षा के महत्व को आप सभी भलीभांति जानते है। उच्च शिक्षा तक पहुंचना बहुत बड़ी बात है।  
विधायक श्री साहू ने छात्र-छात्राओं से कहा कि लक्ष्य को पूरा करें। अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि विधायक धनेन्द्र साहू के प्रयास से यह सब काम संभव हो पा रहा है। कोरोना काल में दो साल कॉलेज नहीं लगा। यहां की आवश्यकताओं को अब पूरी किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं से अनुरोध करते हुए श्री मध्यानी ने कहा कि नियमित रूप से कॉलेज आए और अच्छा रैंक लाए। प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने कहा कि विधायक धनेन्द्र साहू विकास के लिए सदैव तत्पर है। आज का यह दिन इस कॉलेज के लिए स्वर्णिम दिन है। अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा हुआ दिन है। कॉलेज की स्थापना 24 अगस्त 2009 को हुई थी। यहां अभी 1540 छात्र, छात्राएं अध्ययनरत है। बताया कि कॉलेज अभी दो शिफ्ट में चल रहा है। पन्द्रह एकड़ में यह कॉलेज है परंतु बाउण्ड्रीवाल नही है।

इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, अजय कोचर, हेमंत साहनी, लोकिन साहू, मंगराज सोनकर, अनुप खरे, अजय साहू, जुगा बाई, रूमेश्वरी देवांगन, एल्डरमैन रामा यादव, स्वर्णजीत कौर, शाहिद रजा, मेघनाथ साहू, ब्लॉक महामंत्री राजा चांवला, रामरतन निषाद, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, निर्माण यादव, संदीप पारख, बीरबल राजपूत, सहदेव कंसारी, वीरू नागवानी, वीरचंद साहू, दीपाली राजपूत, अरूणा शुक्ला, शेखर बाफना, अशोक गोलछा, संतोष विश्वास, सुनील जैन, संदीप कोटक, विनोद कंडरा, मानसिंग धु्रव, अर्जुन साहू, तरूण कंसारी, चेंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष जवाहर जीवनानी, अनिल शाह, गुडडा भंसाली, अजय बंगानी, राजू सोनी, सौरभ सोनी, माखन निषाद, टिकेश गिलहरे सहित  महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news