नारायणपुर

101 शिक्षण संस्थानों को किया तंबाकू मुक्त, मुहिम सफल बनाने वाले सम्मानित
25-Nov-2021 9:10 PM
101 शिक्षण संस्थानों को किया तंबाकू मुक्त, मुहिम सफल बनाने वाले सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर,  25 नवंबर।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के 101 शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त किया गया। इस मुहिम को सफल बनाने वाले लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर धर्मेंद्र साहू ने की। वहीं जिला पंचायत सीईओ पोषण चंद्राकर स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी, डीईओ नारायणपुर जीआर मंडावी एवं बीईओ मंजूश्री चेरपा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 
कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि सभी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम हर 2-3 महीने में करवाया जाए। बच्चों के बीच चित्रकला भाषण प्रतियोगिता करवाया जाए और तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के नियमों का पालन सतत करते रहे। अगर कोई शिक्षण संस्थान में तंबाकू या उन से बने उत्पादों का प्रयोग करते हैं तो उचित कानूनी कार्यवाही संपूर्ण की जाए। सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिया कुमार के दिशा निर्देश अनुसार और नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत गिरी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नारायणपुर जिले के 101 शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाया गया।

कार्यक्रम में सोशल वर्कर नेहा गिरी द्वारा तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान में बनाए जाने हेतु नियम एवं शर्तें की विस्तृत जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत गिरी द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दिया गया। हॉस्पिटल में संचालित नशा मुक्ति केंद्र की भी जानकारी दी गई। इसके पश्चात कलेक्टर एवं अन्य अतिथि द्वारा सभी तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जिसमें 96 विद्यालय एवं 5 महाविद्यालय सम्मिलित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news