नारायणपुर

युवा उत्सव, कई स्पर्धाएं, विजेताओं को पुरस्कार
25-Nov-2021 9:24 PM
युवा उत्सव, कई स्पर्धाएं, विजेताओं को पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 25 नवम्बर।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला नारायणपुर के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन इंडोर स्टेडियम माहका में आयोजित किया गया। जिसमें ओरछा एवं नारायणपुर के विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव के लगभग 450 विजेता प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं खेल गतिविधियों में भाग लेकर सहभागिता दी।

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में श्यामबती रजनू नेताम, अध्यक्ष जिपं नारायणपुर, सुनीता मांझी अध्यक्ष नपा  नारायणपुर, पार्षद अमित भद्र, जनप्रतिनिधि शिव कुमार पांडे, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, जिला खेल अधिकारी एवं विभिन्न शालाओं के शिक्षक उपस्थित रहे।

युवा उत्सव में लोकनृत्य, लोकगीत, बस्तरिया नृत्य, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, तात्कालिक भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, एकांकी नाटक, बांसुरी वादन, पारंपरिक वेशभूषा, तबला वादन, हारमोनियम वादन, गिटार वादन, निबंध प्रतियोगिता, रॉक बैंड, फूड फेस्टिवल, फुगड़ी प्रतियोगिता, क्विज, वाद विवाद, गेडी दौड़, खो-खो प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में एवं कबड्डी प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में आयोजित किया गया।

दोनों विकासखंडों के विजेता प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाये। विभिन्न प्रतियोगिताएं दो वर्ग 15 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में आयोजित किया गया। सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य युवा महोत्सव में प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

सुआ नृत्य में पूजा मंडावी एवं साथी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी एवं गायत्री एवं साथी ओरछा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में प्रमोद एवं साथी कंदाड़ी एवं शांति उसेंडी एवं साथी ओरछा प्रथम स्थान प्राप्त किया, बस्तरिया नृत्य में फुलमा दोदी एवं साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव एवं जैनू सलाम एवं साथी नयानार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सनउ सलाम एवं साथी उड़ीदगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

करमा नृत्य में योगिता एवं साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बखरूपारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत उर्मिला पोटाई एवं साथी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बांसुरी वादन सुरेश कुमार सिन्हा प्रथम एवं कुमारी कोमल निषाद द्वितीय पारस्परिक व वेशभूषा शांति उसेंडी एवं संगीता ध्रुव प्रथम स्थान, रंजना भारद्वाज सरगम देहारी एवं शगायत्री यादव द्वितीय स्थान, तबला वादन में अरविंद साहू रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर एवं श्री गुलाबधर देशमुख प्रथम स्थान, हारमोनियम वादन विक्रम वर्मा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बखरूपारा एवं श्री फूलचंद सिन्हा प्रथम स्थान, गिटार वादन अंकित प्रथम, निबंध प्रतियोगिता कुमारी तुषारिका पटेल प्रथम, कुमारी तृप्ति साहू द्वितीय, चित्रकला कंचन भारद्वाज शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर प्रथम, प्रियंका मंडावी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर द्वितीय, रॉक बैंड सेवन स्टार म्यूजिक ग्रुप नारायणपुर प्रथम फूड फेस्टिवल श्री दीलेश्वरी पटेल संगीता उईके एवं संगीता धु्रव प्रथम स्थान, एवं अंजू पैकरा एवं साथी द्वितीय स्थान पर रहे।

फुगड़ी- योगिता प्रधान प्रथम, खिलेश्वरी सार्दुल द्वितीय, तात्कालिक भाषण- रमसू पोटाई एवं सुवार्ता सोना प्रथम, प्रियंका उसेंडी द्वितीय, क्विज प्रतियोगिता- पवन पोटाई प्रथम, तुषारिका पटेल द्वितीय, वाद विवाद प्रतियोगिता-रमसू पोटाई एवं खिलेश्वरी प्रथम, प्रियंका एवं नीलम द्वितीय, एकांकी नाटक कुंजीलाल भूआर्य एवं साथी प्रथम, गेड़ी दौड़ जैनू सलाम नयानार प्रथम, सुदेन नयानार द्वितीय खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा प्रथम, एवं पुरुष वर्ग में खो-खो क्लब नारायणपुर प्रथम, कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग एकलव्य आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा प्रथम एवं पुरुष वर्ग में बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news