नारायणपुर

शॉर्ट सर्किट से शिक्षक के घर में लगी आग, नगदी-सामान खाक
05-Dec-2021 9:13 PM
शॉर्ट सर्किट से शिक्षक के घर में लगी आग, नगदी-सामान खाक

दो दिन पहले ही रकम बैंक से लाए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 5 दिसंबर।
छोटेडोंगर से आठ किमी दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मढ़ोनार के स्कूलपारा में शनिवार की रात पौने दस बजे शिक्षक के घर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखे सवा लाख रुपये नगद के साथ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मढ़ोनार ब्रेहबेड़ा स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक संतराम दोदी के घर में शनिवार रात में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं थे।

शिक्षक संतराम दोदी अपनी पत्नी घसनी बाई दोदी व बच्चों के साथ सिरहा के पास देवी काम के लिए गए हुए थे। घर में आग लगने के कुछ देर पहले मढ़ोनार स्कूल पारा की सभी घरों की बिजली बंद हो गई थी। बिजली बंद होने के कुछ देर बाद आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए और देखा कि शिक्षक के घर में भीषण आग लगी हुई है।

ग्रामीणों ने शिक्षक के घर पहुंचकर पानी से आग बुझाया, परंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक शिक्षक के घर में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था।

संतराम दोदी ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपए निकालकर अलमारी में रखा था, वहीं पत्नी घसनीबाई दोदी जो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत हैं ने, 30 हजार नगदी उसी अलमारी में रखा था, वह भी जलकर खाक हो गया।

आग लगने से घर की अलमारी में रखा हुआ 1 लाख 60 हजार रुपए नगदी, एलईडी टीवी, कुलर, आलमीरा, पंखा लगभग एक लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, कपड़ा, आंगनबाड़ी की चावल, बर्तन, स्कूल के व आंगनबाड़ी के दस्तावेज सहित दैनिक उपयोग की सामग्री जलकर खाक हो गई।

शिक्षक की पत्नी ने बताया कि उनके ऊपर आफतों का पहाड़ टूटकर गिर गया है। वह पाई-पाई कमाकर सोने-चांदी व घर की जरूरत के सामानों की खरीदी की थी, परंतु शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग के कारण उनके घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। दस साल से रामधर कोर्राम के घर में किराए में रहते हैं। अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news