नारायणपुर

एसपी ने 35 प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर और 149 आरक्षकों को फित्ती लगाकर किया पदोन्नत
18-Dec-2021 9:46 PM
एसपी ने 35 प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर और 149 आरक्षकों को फित्ती लगाकर किया पदोन्नत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 18 दिसंबर।
पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के द्वारा डीआरजी ग्रेट हॉल, नारायणपुर में कुल 184 जवानों को पदोन्नति दी गई है, जिसमें नारायणपुर के 35 प्रधान आरक्षकों को स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई तथा 149 आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।

प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पदोन्नति
पदोन्नति प्रक्रिया के अंतर्गत प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु बस्तर संभाग के प्रधान आरक्षकों को पीटीएस लालबाग (जगदलपुर) में पीपी कोर्स कराया गया। पीपी कोर्स के पूर्ण होने पर पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, जगदलपुर द्वारा आदेश क्रमांक पुमनि/बस्तर/स्था/479/2021, दिनांक 16.12.2021 के तहत् बस्तर संभाग के कुल 237 प्रधान आरक्षकों की पदोन्नति आदेश जारी किया है, जिसमें जिला नारायणपुर के 35 प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिला है।

आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति
पदोन्नति प्रक्रिया के अंतर्गत आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु जिला नारायणपुर के आरक्षकों को सेनानी, 16वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर के अधीन जिला नारायणपुर में ही पीपी कोर्स कराया गया। पीपी कोर्स के पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के आदेश क्रमांक/पु.अ./ना.पुर/स्था./पी-2098/2021 दिनांक 17.12.2021 के द्वारा जिला नारायणपुर के 149 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति का लाभ दिया गया है।

एसपी श्री जायसवाल ने पदोन्नति प्राप्त जवानों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि पदोन्नति से न सिर्फ आपके व्यक्तिगत और सामाजिक गरिमा में वृद्धि होती है वरन् विभागीय जिम्मेदारियों की भी अभिवृद्धि होती है। अत: पदोन्नति के साथ ही यह आवश्यक है कि आप अपने पदीय गरिमा के अनुरूप अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के स्तर को भी सशक्त और अव्वल दर्जे का बनाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news