नारायणपुर

दुर्ग के उगास और सत्या की जोड़ी ने दिखाया दम, बने विजेता
20-Dec-2021 5:50 PM
दुर्ग के उगास और सत्या की जोड़ी ने दिखाया दम, बने विजेता

वेटनर्स कैटेगरी में गणेश और अशोक ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 20 दिसंबर।
अरूण चन्द्राकर की स्मृति में आफिसर्स क्लब, बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। शुक्रवार से चल रहे बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य और अन्य राज्यों के ख्याति प्राप्त खिलाडिय़ों ने ओपन कैटेगरी डबल्स में 44 टीम, 88 खिलाड़ी तथा वेटनर्स कैटेगरी डबल्स में 16 टीम, 32 खिलाड़ी, ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता के प्रथम और द्वितीय दिवस ओपन कैटेगरी डबल्स में प्री क्वाटर के तहत् 44 मैच और क्वार्टर फाईलन के 04 मैच हुए तथा वेटनर्स कैटेगरी डबल्स में प्री क्वार्टर के तहत् 08 मैच और क्वार्टर, फाईलन के 04 मैच हुए हैं। रविवार को ओपन कैटेगरी डबल्स और वेटनर्स कैटेगरी डबल्स में 02-02 सेमी फाइनल और 01-01 फाइनल कुल 06 मैच खेले गये। प्रतियोगिता की फाईनल मैच के अंतर्गत ओपन कैटेगरी डबल्स में उगास विश्वास, सत्या मंडावी, संदीप करंगा,  नारायणपुर, छग को 21-17 और 21-16 अंकों से सीधे सेटो में हराकर पहले स्थान पर कब्ज़ा किया। वहीं वेटनर्स कैटेगरी डबल्स में गणेश साहू, अशोक साहू, मलकानगिरी, ओडिशा ने नवीन जैन, आशीष जैन, कोंडागांव, छग को 21-15 और 22-20 अंकों से सीधे सेटो में हराकर पहले स्थान प्राप्त की।

मुख्य अतिथि कलेक्टर धर्मेश कुमार साहूएवम विशिष्ट अतिथि एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल व विशिष्ट अतिथि पोषण लाल चंद्राकर सीईओए जिला पंचायत द्वारा दोनों कैटेगरी के विजेता टीम को आठ हजार आठ से अठासी रुपये का चेक और कप तथा उप विजेता टीम को चार हजार चार सौ चवालिस रुपये का चेक और कप प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीरज चंद्राकर, और आरआई दीपक साव सहित नारायणपुर जिले के गणमान्य नागरिक और प्रदेश भर के सैकड़ों बैडमिंटन खिलाड़ी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news