नारायणपुर

एसपी ने सडक़ निर्माण का लिया जायजा
22-Dec-2021 8:56 PM
एसपी ने सडक़ निर्माण का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 22 दिसंबर।
पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, आईपीएस ने थाना कुरूषनार क्षेत्रांतर्गत हातलानार, जिवलापदर और झारावाही में चल रहे सडक़ निर्माण कार्य का जायजा लिया।

 उल्लेखनीय है कि यह सडक़ जिला मुख्यालय नारायणपुर से कुरूषनार होते हुए आकाबेड़ा तक बन रही है, जो अबुझमाड़ का क्षेत्र है। श्री जायसवाल ने अपने विजिट के दौरान सडक़ निर्माण कार्य की बारीकियों के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सडक़ निर्माण में लगे फर्म को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण सडक़ निर्माण का कार्य यथाशीघ्र पूरा करें। सडक़ निर्माण के लिये उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया जा रहा, यदि सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता होगी तो और कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्हें निर्माण एजेंसी के जिम्मेदार अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि सडक़ निर्माण के दौरान स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार से कोई समस्या का सामना करना न पड़े।

सडक़ निर्माण का जायजा लेने के बाद श्री जायसवाल हातलानार, जिवलापदर और झारावाही के ग्रामीणों से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने उनकी कुशलक्षेम और सडक़ निर्माण से संबंधित जानकारी व उनकी राय चाही। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सडक़ उनके लिये मात्र यातायात का एक साधन ही नहीं है वरन् उनके लिये वरदान है जीवन रेखा है।

उन्होंने बताया कि सडक़ नहीं होने के कारण उपचार के अभाव में अधिकतर लोगों को अपनी जान गंवानी पडती थी अब जल्दी ही सडक़ जाएगी तो बिमारी के कारण हमारे लोगों को अपना जान गंवाना नहीं पड़ेगा। सडक़ के अभाव में हमारे बच्चे और हम सब शिक्षा, रोजगार और आजीविका से भी वंचित थे, यह सडक़ हमारे लिये अत्यंत सुखद और अच्छा अवसर लाएगा।

सडक़ निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार का आभार प्रकट किया।
 उनका मानना है कि सडक़ निर्माण होने  से अबुझमाड़ के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र भी विश्व समुदाय के साथ सीधे तौर पर मुख्यधारा में जुड़ जाएगा तथा उन्हें उन्नति के अवसर प्रदान करेंगे।

श्री जायसवाल ने बताया कि स्थानीय लोग सडक़ निर्माण कार्य में स्वस्फूर्त बढ़चढक़र अपना योगदान दे रहे हैं, क्योंकि सडक़ निर्माण से स्थानीय लोगों रोजगार मिल रहा है, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, जो आगे वनोपज विक्रय के माध्यम से आर्थिक आय का जरिया बनेगा। पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल के प्रवास के दौरान उनके साथ निरीक्षक आकाश मसीह एवं उप निरीक्षक सुनील सिंह उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news