बेमेतरा

कोरोनाकाल में सेवा के लिए किसान नेता योगेश का सम्मान
31-Dec-2021 6:18 PM
 कोरोनाकाल में सेवा के लिए किसान नेता योगेश का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 31 दिसंबर। बेमेतरा में एक शाम राम के नाम पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स किसान नेता योगेश तिवारी को सम्मानित किया गया।

प्रस्तुति में अमन अक्षर समेत अन्य कवियों ने प्रभु श्री राम की महिमा पर रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विजय शर्मा कवर्धा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, किसान नेता योगश तिवारी, अवधेश चंदेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों के लिए किसान नेता योगेश तिवारी का सम्मान किया। सांसद ने किसान नेता के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना मरीजों का परिवार के सदस्यों ने साथ छोड़ दिया, उस वक्त कोरोना वॉरियर्स और समाजसेवी संगठनों ने आगे बढक़र लोगों की मदद की, उनमें से एक किसान नेता योगेश भी लोगों की सेवा करते रहे, जिसमें संक्रमितों को निशुल्क ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनेटाइजर समेत अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराना।

उल्लेखनीय है कि किसान नेता द्वारा कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान युवाओं की पांच टीम गठित कर बेमेतरा विधानसभा के हर गांव को सेनिटाइज किया गया। इसके अलावा गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।

कार्यक्रम में रूपेश पाण्डेय, संकर्षण मिश्रा, पियूष शर्मा,आकाश गुप्ता,भाई रजत, वैभव गौरहा,तुषार साहू,निखिल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news