बेमेतरा

चुनाव प्रशिक्षण में लापरवाही, दो शिक्षक निलंबित
17-Apr-2024 2:54 PM
चुनाव प्रशिक्षण में लापरवाही, दो शिक्षक निलंबित

बेमेतरा, 17 अप्रैल। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा आज लोकसभा निर्वाचन के तहत चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के कारण दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। 

पीठासीन अधिकारी भूषण लाल ढीमर व्याख्याता ई (एल.बी) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानो द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहना निर्वाचन कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही का परिचायक है एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 2 बिरेन्द्र कुर्रे प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला अमलीडीह द्वारा प्रशिक्षण में शराब के नशे में उपस्थित होकर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने, आचार संहिता का उल्लंघन एवं पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता के चलते निलंबित किया गया हैं। निलंबन अवधि में दोनो शिक्षको को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news