बेमेतरा

पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 6.90 लाख की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
03-Jan-2022 4:36 PM
पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 6.90 लाख की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर जांच से हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जनवरी। 
पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर 6 लाख 90 हजार रुपए ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी सुरेश निषाद नवागढ़ की रिपोर्ट पर आरोपी रविंद्र शर्मा ग्राम छिरहा, प्रदीप गिरी गोस्वामी पुरूर जिला बालोद व गुलाब वर्मा अशोका विहार कालोनी बेमेतरा के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों को रविवार को विशेष न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।  पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के 6 लाख 90 हजार जब्त किए हैं। थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया के अनुसार प्रार्थी सुरेश निषाद ने बताया कि पहचान के छिरहा निवासी रविन्द्र शर्मा ने 05 दिन पहले मिलकर बताया कि मेरे पास एक अच्छा स्कीम है।  मेरे परिचित के प्रदीप गिरी गोस्वामी और गुलाब सिंह वर्मा के पास जितना पैसा जमा करोगे उसका तुरंत दोगुना रकम वापस देगा बोलकर लालच दिया और रोज फोन कर पैसे की व्यवस्था के सम्बंध में पूछता।

इसके बाद प्रार्थी सुरेश ने अपने साथी दानीराम जायसवाल निवासी नवागढ़ से 2 लाख 90 हजार और प्रार्थी अपने पास रखे 4 लाख कुल रकम 6 लाख 90 हजार रुपए को रविन्द्र शर्मा साथी दानीराम जायसवाल के साथ कार क्रमांक सीजी 25 एच 2907 में पैसा देने बेमेतरा नया सर्किट हाउस के पास शनिवार शाम करीब 07.30 बजे पहुंचे।  जहां प्रदीप गिरी गोस्वामी और गुलाब सिंह वर्मा कार क्रमांक सीजी 24 आर 6674 में मिला। तभी वहां प्रार्थी ने अपने पास रखे 6 लाख 90 हजार रुपए को रविन्द्र शर्मा को दिए, जिसे रविन्द्र शर्मा लेकर प्रदीप गिरी गोस्वामी और गुलाब सिंह वर्मा को दे रहा था तभी पुलिस टीम पहुंची, जो संदेहास्पद लगने पर पैसा के लेनदेन के संबंध में पुछताछ किये, तब प्रार्थी को पता चला कि रविन्द्र शर्मा एवं प्रदीप गिरी गोस्वामी और गुलाब सिंह वर्मा तीनों मिलकर रकम दुगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी किया है ।

विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा उक्त पैसा लेने देन करने के संबंध में पुछताछ किया जो प्रार्थी से पैसा दोगुना करने का लालच देकर 06 लाख 90 हजार रूपये ठगी करना स्वीकार करने पर ठगी कर रकम व घटना में प्रयुक्त बलेनो कार को जब्त किया गया है।

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में संबंधित पुलिस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर जांच से हटा दिया गया। जबकि  संबंधित पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ठगी के आरोपी और प्रार्थी व उसके साथी को पकडक़र पहले अपने कार्यालय में ले जाकर पूछताछ किया। इसके बाद सिटी कोतवाली लाया गया। पहले कार्रवाई में 4 लाख रुपए जब्त होना बताया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह कोतवाली पहुचे, जहां उन्हें मामले में संबंधित अधिकारी की भूमिका संदिग्ध मिलने पर, तुरन्त जांच का जिम्मा डीएसपी आरके बर्मन व थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया को सौपा । संबंधित पुलिस अधिकारी पर पूर्व में एक कार्रवाई के दौरान 20 लाख रुपए जब्त करने के मामले में भी सवाल खड़े हुए थे।

उस मामले में अधिकारी 20 लाख रुपए जब्त करने का दावा किया था, जबकि जब्त राशि उससे काफी अधिक बताई जा रही थी। संबंधित अधिकारी द्वारा इस तरह के प्रकरण पकड़े जाने को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। जिसमें मामला प्रायोजित होने के साथ लेन-देन कर निपटाने की बात भी सामने आ रही थी। पुलिस के उच्च अधिकारी की तत्परता के कारण निर्दोष प्रार्थी आरोपी बनने से बच गया।

जानकारी के अनुसार सम्बंधित पुलिस अधिकारी आरोपी गुलाब वर्मा के साथ योजना बनाकर इस तरह कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे। यहां आरोपी गुलाब पटेल अपने साथी रविन्द्र शर्मा को सट्टा का सटीक अंक बताने की बात कहकर लोगों को प्रलोभन देता था । इसकी जानकारी सम्बंधित पुलिस अधिकारी को देकर योजनाबद्ध तरीके से लोगो को राशि दोगुना करने का प्रलोभन देकर बुलाया गया और जहां पहले से मौजूद पुलिस टीम ने प्रार्थी, उसके साथी और दो आरोपी को पकडक़र लाया गया। इसमें एक आरोपी गुलाब वर्मा को सम्बंधित पुलिस अधिकारी ने मोबाइल बंद कर घर भेज दिया। जिसे बाद में एसपी के आदेश पर घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news