गरियाबंद

अवैध रेत खुदाई बंद कराने कलेक्टर को ज्ञापन
08-Jan-2022 5:22 PM
अवैध रेत खुदाई बंद कराने कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 जनवरी ।
सरकड़ा के मजदूर संघ ने कलेक्टर व खनिज अधिकारी से मुलाकात कर अवैध रेत खुदाई बंद कराने की मांग की। उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए कहा कि  सरकड़ा  में शासन द्वारा स्वीकृत रेत खदान पर उत्खनन नहीं करते हुए अन्य स्थान पर अवैध रेत  खनन का कार्य मजदूरो से न करा ते हुए चैन माउण्ट मशीन से 24 घण्टे किया जा रहा है। जिसकी उचित जांच व कार्रवाई की मांग सरकड़ा मजदूर संघ द्वारा की गई है।

सरकड़ा के ग्रामीण मजदूर संघ कलेक्ट्रोरेट पहुँच कलेक्टर व खनिज अधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि सरकड़ा में स्वीकृत  रेत खदान  है, जबकि ठेकेदार द्वारा जिस खसरा नंबर 01 उत्खनन करना है उसको नहीं करके दूसरे जगह का उत्खनन किया जा रहा है जो कि अवैध है। एनजीटी, छत्तीसगढ़ शासन और माननीय सर्वोच्च न्ययालय द्वारा स्पष्ट निर्देशित है कि स्थानीय मजदूरों द्वारा लोडिंग किया जाना है और सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही लोडिंग किया जाना है जबकि ग्राम सरकड़ा में चैन माउंटेन मशीन से 24 घंटे उत्खनन किया जा रहा है और अवैध तरीके से बिना रायल्टी के गाडिय़ों को भेजा जा रहा है जिसमें शासन को लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा है।

उक्त रेत खदान में जाँच कर उचित कार्रवाई करने  एवं खदान को शसन के नियम अनुसार सुबह 6 से शाम 6 बजे तक स्थानीय मजदूरों द्वारा लोडिंग करवाने और चैन माउंटेन मशीन से 24 घंटे उत्खनन कार्य बंद किये जाने  सभी गाडिय़ों का रायल्टी काटे जाने की मांग का कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौपने वालों में मजदूर संघ सरकड़ ग्रामवासियों में बीरेन्द्र , कारसिंग, हिराधर , राजू कवर , गोपाल निषाद , कुँवरसिंग  , उमेन्द्र,  टिकेश्वर, श्रीराम , लोमसिंग , डोमार , गुलापराम ,,  राधेश्याम , जगतू , गोकुल राम विश्वकर्मा , कुंज राम, कमलेश , कमल , पुन्नूराम , राजू ग्रामीण मजदूर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news