गरियाबंद

कांग्रेस पार्षदों ने किया सामान्य सभा का बहिष्कार
11-Jan-2022 3:14 PM
कांग्रेस पार्षदों ने किया सामान्य सभा का बहिष्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 11 जनवरी। 
सोमवार को नगर पालिका परिषद में आयोजित बैठक सामान्य सभा कांग्रेसी पार्षदो और एल्डमेन के बहिष्कार के चलते बेमुद्द ही स्थगित हो गई। बैठक शुरू होने के पहले ही कांग्रेसियों द्वारा किए गए हंगामे के चलते सामान्य सभा के बैठक की विधिवत कार्यवाही ही शुरू नहीं हो सकी। कांग्रेसियों के हंगामे और बहिष्कार के चलते बैठक स्थगित कर नई तिथि तय की गई। इधर सामान्य सभा की बैठक के बहिष्कार के बाद कांग्रेसी पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष आमने सामने आ गए है। कांग्रेसी पार्षदो ने जहां नगर अध्यक्ष पर मनमानी करने, विकास कार्यो की जानकारी ना देने का आरोप लगाया, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने सीधे आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ पदाधिकारियों के कहने पर कांग्रेसी पार्षदों और एल्डरमैन ने बैठक से बहिष्कार किया है। अधिकांश पार्षद और एल्डरमैन बहिष्कार के लिए तैयार नहीं थे।

दरअसल सोमवार को नगर पालिका परिषद में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में शासन के हितग्राही मूलक योजना के क्रियान्वयन के अलावा नए विकास कार्यो के प्रस्ताव, स्वीकृति सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होनी थी। लेकिन पार्षदों और एल्डरमैन के बहिष्कार के चलते बैठक का संचालन नहीं हो सका। बैठक में सीएमओ हितेन्द्र कुमार यादव सहित भाजपा और कांग्रेस के सभी पार्षद, एल्डमेन और नगर पालिका प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजुद थे।

इधर बैठक स्थगित होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि सामान्य सभा के एंजेडे और नगर के प्रस्तावित विकास कार्यो के मुद्दों को छोडक़र कांग्रेसी पार्षद बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे, जिसके चलते बैठक शुरू नहीं हो सकी है। मेमन ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेसी पार्षद और एल्डरमेन ने कांग्रेस के कुछ नेताओं के इशारे पर ऐसा किया जो नगर का विकास नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्षद नगर के विकास कार्यो में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे है लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।
इधर एल्डरमेन मुकेश रामटेके, कांग्रेसी पार्षद प्रतिभा पटेल, नीतू देवदास सहित अन्य लोगो ने  कहा कि नगर हित के मुद्दो, दो साल में हुए विकास कार्यो का मीडिया व कागजों में सीमित होने का आरोप लगाते हुए अन्य सार्वजनिक मुद्दों को लेकर वे चर्चा करना चाहते थे, व  जानकारी मांग रहे थे लेकिन इस पर चर्चा नही की गई। संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके चलते बैठक का बहिष्कार कर दिया गया।

इस अवसर पर बहिष्कार करने वालो में कांग्रेसी पार्षद देवा मरकाम, प्रतिभा पटेल, ज्योति साहनी, विमला साहू, संदीप सरकार, रितिक सिन्हा, नीतू देवदास, पदमा दुबे, एल्डरमेन रमेश मेश्राम, हरीश भाई ठक्कर, ओम राठौर, बाबा सोनी, मुकेश रामटेके, विधायक प्रतिनिधि हाफीज खान शामिल थे। वही बैठक में नपा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, विष्णु मरकाम, गुलेश्वरी ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर सहित नगर पालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news