बेमेतरा

नसबंदी में लेटलतीफी से मितानिनें नाराज
15-Jan-2022 8:42 PM
नसबंदी में लेटलतीफी से मितानिनें नाराज

जिला अस्पताल में प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 जनवरी। 
नसबंदी में लेटलतीफी को लेकर प्रबंधन के रवैए से नाराज मितानिनों ने जिला अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल में नसबंदी को लेकर महिलाओं को महीनों चक्कर काटने पड़ रहे हैं। आलम यह है कि 2 से 3 महीने पूर्व पंजीयन कराएं महिलाओं की नसबंदी नहीं हो पाई है। ऐसी स्थिति में गांव की मितानिनों को महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब हो कि जिला अस्पताल में नसबंदी के लिए दुर्ग के डॉक्टर पर निर्भर हैं। जिला अस्पताल में सप्ताह में 2 दिन नसबंदी सर्जरी की जाती है। धान कटाई के बाद भारी संख्या में महिलाएं नसबंदी के लिए जिला अस्पताल पहुंचती है, पूरे जिले में सिर्फ जिला अस्पताल में नसबंदी की सुविधा है। इसलिए प्रतीक्षा सूची के आधार पर नसबंदी की जाती है लेकिन अस्पताल प्रबंधन पर प्रतीक्षा सूची में भी हेरफेर करने के आरोप लगते रहे हैं। यहां महीनों से चक्कर काट रही महिला और मितानिन अस्पताल प्रबंधन के रवैया के खिलाफ धरने पर बैठ गई।

मितानिनों ने बताया कि बुलाए जाने के बावजूद नसबंदी नहीं की जाती है, वहीं अस्पताल प्रबंधन से संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। ऐसी स्थिति में गांव की महिलाओं की नाराजगी झेलनी पड़ती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news