नारायणपुर

आईटीबीपी का सिविक एक्शन कार्यक्रम
22-Jan-2022 9:53 PM
आईटीबीपी का सिविक एक्शन कार्यक्रम

ग्रामीणों को दैनिक उपयोग का सामान वितरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 22 जनवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब लोगों की मदद भी कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जिले में तैनात 53वीं वाहिनी आईटीबीपी की ए-कम्पनी कैम्प सोनपुर द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलनार, कस्तुरगुण्डा मुराहपदर, मुरनार, सोनपुर गांगला, मुण्डाटिकरा, पेलीपेड, डोंगरीबेड़ा, बेचागांव, अहनार आदि गाँव के ग्रामीणों को दैनिक इस्तेमाल में आने वाले वर्तन, कपड़े, सोलर लाईट एलईडी, सोलर लैम्प तथा स्कूल के बच्चों व ग्रामीण युवकों को खेलकूद सामाग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में चिकित्सा शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेनानी, 53वीं बटालियन, आईटीबीपी पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि आप सभी आईटीबीपी को अपना मित्र समझें, हम आप सब की सेवा व सुरक्षा के लिए यहां तैनात है। अगर किसी को भी कोई समस्या होती है, तो आप कभी भी कैम्प में आकर हमें बताए। हमारे जवान हमेशा आप लोगों की सेवा के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के उत्थान में इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे तथा सभी ग्रामवासियों व खास कर युवा वर्ग से अनुरोध किया कि वे हिंसा का मार्ग छोडक़र राष्ट्र निर्माण व देश की मुख्यधारा से जुड़े व खुशहाल जीवन व्यतीत करें। सेनानी, 53वीं बटालियन, आईटीबीपी श्री वर्मा ने सभी ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सुचारू रूप से सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वाहिनी की चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण राणा, एसएमओ द्वारा दूरदराज से आये ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर दवाईयाँ बांटी और डॉ. अश्वनी कुमार, उप सेनानी द्वारा ग्रामीणों के पालतू जानवरों के जांच की। चिकित्सा अधिकारियों ने ग्रामीणों को साफ-सफाई, ताजा भोजन करने एवं शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी गई तथा वाहिनी पशु चिकित्सक द्वारा ग्रामीणों को पशुओं को होने वाली बीमारी तथा उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। श्री एम नवीन यादव, सहायक सेनानी, 53वीं बटालियन, आईटीबीपी एवम् स्थानीय गांवों के सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news