नारायणपुर

पुल बननेे से 20 गांवों को मिलेगी सुविधा-कश्यप
19-Feb-2022 9:59 PM
पुल बननेे से 20 गांवों को मिलेगी सुविधा-कश्यप

विधायक ने विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 19 फरवरी।
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर प्रवास के दौरान ओरछा विकासखंड के ग्राम कोहकामेटा पहुंचे। श्री कश्यप ने कोहकामेटा सहित नेडनार, कुंदला, गोमे 4 पंचायतों में पेयजल व्यवस्था हेतु पानी टैंकर ग्राम पंचायत को सौंपा।

इस दौरान उन्होंने कोहकामेटा पंचायत भवन का शुभारंभ भी किया। इसके अलावा विधायक श्री कश्यप ने बाजार शेड हेतु 5 लाख स्व सहायता समूह हेतु शेड निर्माण के लिए 4 लाख 50 हजार, उप स्वास्थ्य केंद्र विधायक निधि हॉस्टल सह हाई स्कूल व बांसिगं में 11 करोड़ लागत का पुलिया निर्माण पुलिया का भूमिपूजन किया। साथ ही जुगेम माता गुड़ी बाउंड्री वाल 200 एमटी गोदाम 7 लाख,. माता गुड़ी 10 लाख लागत का भी भूमिपूजन किया। विधायक ने उद्यानिकी क्षेत्र विस्तार अंतर्गत किसानों को सब्जी बीज मिनीकिट प्रदान किया।

 विधायक श्री कश्यप ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण बीते कई सालों से पुलिया और हॉस्टल एवं हाई स्कूल की मांग कर रहे थे। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उक्त कार्यों की मांग की, जिसे श्री बघेल ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की। इन्हीं सभी कार्यों का भूमिपूजन किया गया है।

क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यों की सौगात मिलने पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिसकी बहुत अधिक आवश्कता थी, वह आज पूरा हुआ।

उन्होंने विधायक श्री कश्यप को बताया कि इस पुल के बन जाने से आसपास के 10-20 गांवों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे गांव का विकास होगा। इस अवसर पर सरपंच सावित्री नुरेटी ने बताया कि इस पुलिया के लिए पहले भी कई बार आवेदन दिए, लेकिन काम नहीं हो पाया था। वर्तमान विधायक को आवेदन दिए तो तत्काल पुलिया बनाने का आश्वासन दिया और अपना वादा पूरा किया, इसलिए पूरे क्षेत्र भर के लोग विधायक का आभारी रहेंगे।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष ओरछा मालती नरेटी, सांसद प्रतिनधि अजय देशमुख,  कलावती कोर्राम, जनपद सदस्य निर्मला उइके,  सावित्री नुरेटी के अलावा राजेश दीवान, जैलाल नरेटी, मैनु कमेटी, रवि देवांगन रघु मानिकपुरी, उमेश कर्मा, भारतु कुंजाम. श्यामलाल नुरेटी, साजन कोवाची, मंगतू कुंजाम, सम्पत कुमेटी, मालती नुरेटी रानू कुमेटी, मूडरा राम, कोवाची पटेल रामूराम कोवाची, लखमू राम नुरेटी, मांझी, कमलू राम आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news