रायगढ़

फर्जी डिग्री से कर रहे थे मरीजों का उपचार
06-Mar-2022 3:28 PM
फर्जी डिग्री से कर रहे थे मरीजों का उपचार

तीन आयुर्वेद चिकित्सकों का पंजीयन निरस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 मार्च। 
छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्वति प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड रायपुर की टीम ने फर्जी डिग्रीधारी तीन आर्युेवेद चिकित्सकों के पंजीयन को निरस्त किया है। जिसमें से रायगढ़ जिले से एक चिकित्सक का नाम भी शामिल है।
छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक तथा कानूनी चिकित्सा पद्वति एवं प्राकृतिक बोर्ड रायपुर के रजिस्ट्रार संजय शुक्ला ने बताया कि बोर्ड में पंजीकृत तीन आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. गोविंद राम चंद्राकर ग्राम हनौदा दुर्ग, डॉ अजय कुमार जंघेल ग्राम पंडरिया राजानांदगांव एवं डॉ खगेश्वर वारे ग्राम हिर्री सारंगढ़ जिला रायगढ़ के शैक्षणिक दस्तावेज संबंधित विश्वविद्यालयों से कूटरचित होनें की सूचना मिलने पर उनका पंजीयन प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक यूनानी तथा प्राकृतिक चिकित्सा व्यवसायी अधिनियम 1970 के  धारा 19 (1) (घ) एवं धारा 29 (ग) के तहत निरस्त कर दिया है।  

इस संबंध में डॉ संजय शुक्ला ने बताया कि पंजीकृत चिकित्सकों के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी होनें की सूचना प्राप्त होनें पर बोर्ड द्वारा गठित सुनवाई समिति के समक्ष चिकित्सकों को प्रस्तुत करने हेतु अवसर दिया गया था। सुनवाई समिति के समक्ष दो चिकित्सकों ने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा किंतु एक चिकित्सक को बार-बार सूचना भेजने के बावजूद उन्होंने अपना पक्ष नही रखा। सुनवाई समिति के समक्ष चिकित्सकों द्वारा प्रस्तुत अभिकथनों को बोर्ड की 08 फरवरी को बैठक संपन्न हुई थी।  जिसमें निर्णय लिया गया था कि फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सकों का पंजीयन निरस्त किया जाएगा।  

पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत वर्चुअल कार्यक्रम
बलरामपुर, 6 मार्च।  समग्र शिक्षा द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान शिक्षण को प्रोत्साहित करने एवं प्रयोगों के माध्यम से अवधारणाओं को स्पष्ट करने हेतु एलिमेंट्री स्तर के विद्यार्थियों के लिए कबाड़ से जुगाड़ एवं बच्चों में शिक्षा के प्रति रूची जागृत करने के उद्देश्य से पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत उच्च प्राथमिक/हाई एवं हायर सेकेण्डरी का वर्चुवल कार्यक्रम आयोजन कर जिला स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यशाला का जिला स्तरीय आयोजन कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर समग्र शिक्षा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल. महिलांगे ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के उद्देश्य बच्चों में विज्ञान एवं गणित के लिए उत्सुकता एवं सृजनात्मता की भावना को समावेश करता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news