रायगढ़

मेयर रोकितान्स्की की मुफ्त ऑपरेशन से मिली नई जिंदगी
06-Mar-2022 5:00 PM
मेयर रोकितान्स्की की मुफ्त ऑपरेशन से मिली नई जिंदगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 मार्च। 
विश्व बालिका दिवस के अवसर व एनसीडी रूटीन चेकअप के दौरान हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर लेन्धरा को आबंटित  डॉ. पीडी खरे, चिकित्सा अधिकारी (चिरायु)  के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। जहाँ उपस्थित समस्त लोगों को स्वास्थ्य सेवा व शारीरिक शिक्षा  दी गयी। सबका हीमोग्लोबिन स्तर, बीपी, सुगर व सामान्य जांच के बाद एक गम्भीर समस्या जिसमे एक 24 वर्षीय युवती का आज पर्यन्त मासिक धर्म न होने की बात बताई। पूरी केस टेकिंग लेने से पता चला कि सभी प्रकार की यहां वहां के डॉक्टरों की दवाइयां ले चुकी हैं फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल डी. केएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल रायपुर के डॉ. ध्रुव से सम्पर्क कर उचित व नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई। फिर रायपुर के डीकेएस में हितग्राही की सोनोग्राफी और एमआरआई जांच हो गई है अब स्पेस्लिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा प्लान के अनुसार उचित इलाज व ऑपरेशन किया जाएगा।

इसके पहले छग के लिए मेयर रोकितन्स्की का पहला केस डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में इसी तरह की रायपुर निवासी एक युवती का जिसके प्रायवेट पार्ट और गर्भाशय जन्म से नहीं थे, जिसका सफल ऑपरेशन हो चुका है। अगर  हमारी इस (एमआरकेएच - मेयर रोकितन्स्की कस्टर हाउजर सिंड्रोम) मेयर रोकितन्स्की की चिन्हित  बच्ची का सफल ऑपरेशन हो जाता है तो यह डीकेएस रायपुर (छग)के लिए दूसरा केस होगा।

 हमारे द्वारा हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर में ही रहकर सदैव स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। जिसमे डिलवरी, वेक्सिनेशन, आईयूसडी, हेल्थ परामर्श, एनसीडी, व 28 प्रकार के नेशनल प्रोग्राम्स का बखूबी संचालन किया जाता हैं। हमारे पास इस गम्भीर जन्मजात एमआरकेएच बीमारी के कुल 3 केस चिन्हित है। जिनकी उचित इलाज की व्यवस्था हमारे व चिरायु टीम सारँगढ़ के आपसी सामंजस्य से की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news