रायगढ़

टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा, पहले मैच में वार्ड 28 ने वार्ड 11 को हराया
06-Mar-2022 6:52 PM
टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा, पहले मैच में वार्ड 28 ने वार्ड 11 को हराया

अजय बने मैन ऑफ द मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 मार्च। संजय मैदान खेल समिति के द्वारा ग्रामीण व वार्ड स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस दौरान शनिवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व भाजपा नेता खेमराज नायक ने इस प्रतियोगिता शुभारंभ किया। इस दौरान वार्ड पार्षद इस्कृपा तिर्की भी मौजूद रहे।

संजय मैदान रामभांठा में प्रतिवर्ष यहां के खेल प्रेमियों के द्वारा युवाओं में लोकप्रिय खेल क्रिकेट का आयोजन कराया जाता रहा है। इस क्रिकेट स्पर्धा में शहर के अलग अलग मोहल्लों के अलावा जिले के अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों की टीम शिरकत कर अपनी अपनी टीम का बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर यहां उपस्थित दर्शकों में वाहवाही बंटोर चुकी है। संजय मैदान खेल समिति के सदस्यों ने बताया कि इस क्रिकेट स्पर्धा में विजयी टीम को 21 हजार रूपए नगद एवं चमचमाती ट्राफी के अलावा द्वितीय स्थान में पहुंचने वाली टीम को 11 हजार रूपए एवं ट्राफी के साथ साथ अन्य कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि  जिला पंचायत रायगढ़ सदस्य खेम राज नायक एवं वार्ड क्र. 3 की पार्षद इश कृपा तिर्की की आतिथ्य में शुरूआत हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन पहला मैच वार्ड क्रमांक 28 और 11 के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीतकर वार्ड क्रमांक 28 ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वार्ड क्रमांक 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 108 रन बनाए। इसके जवाब में वार्ड क्र. 28 की टीम ने 5 गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य का हासिल करते हुए पहली जीत का स्वाद चख लिया। इस मैच में अजय ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए महज 10 गेदों में 40 रन बनाकर इस जीत में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news