रायगढ़

साढ़े तीन साल बाद भी शुरू नहीं हो सका सामुदायिक भवन का निर्माण
08-Mar-2022 2:34 PM
साढ़े तीन साल बाद भी शुरू नहीं हो सका सामुदायिक भवन का निर्माण

मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  8 मार्च।
नगर पालिक निगम क्षेत्र के अन्तर्गत बैकुण्ठपुर में सामुदायिक भवन हेतु राशि स्वीकृत होने के बाद भी विभागीय उदासीनता के कारण साढ़े तीन साल बाद भी सामुदायिक भवन का निर्माण प्रारम्भ न होने से परेशान मोहल्ले वासियों ने जिला कलेक्टर रायगढ़ से मिलकर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की।

ज्ञात हो कि रायगढ़ नगर पालिक निगम क्षेत्र के अन्तर्गत बैकुण्ठपुर के खसरा क्रं 202 1 रकबा 4. 435 हे. मे सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 9.20 लाख स्वीकृत हुआ था। उक्त प्रस्तावित स्थल पर पूर्व विधायक स्व. रोशन लाल अग्रवाल, नगर पालिक निगम के अधिकारी व मोहल्लेवासियों की उपस्थिति मे भूमि पूजन भी किया गया था।

कार्यालय कलेक्टर जिला योजना एवं सांख्यिकी रायगढ़ विधायक निधि से रायगढ़ नगर पालिक निगम के अंतर्गत बैकुंठपुर के खसरा न. 202 1 रकबा 4.435 हे. मे रिक्त व प्रस्तावित भूमि पर सामुदायिक भवन के लिए 9.20 लाख स्वीकृत हुआ था तथा क्रियान्वयन एजेंसी नगर पालिक निगम रायगढ़ को नियुक्त किया गया था। लेकिन विभागीय लापरवारी के चलते आज तक निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने से परेशान मोहल्ले वासी यों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात की और अवगत कराया कि सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 9.20 लाख की राशि होने के बाद भी निर्माण कार्य नही कराया जा रहा है, बल्कि कभी इस जमीन को लोक निर्माण विभाग के अधिपत्य मे बताया जा रहा है तो वहीं लोक निर्माण विभाग, नगर पालिक निगम व राजस्व विभाग से सम्बन्धित बता रहा है तो वहीं नगर पालिक निगम नजूल विभाग को इस सम्बन्ध में पत्र भेज कर खाना पूर्ति कर रहा है।

 नजुल विभाग कोई कार्यवाही ही नही कर रहा। नजूल विभाग द्वारा कार्यवाही न होने के कारण निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हो पा रहा है। विभागीय लापरवाही व उदासीनता के कारण साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी बैकुण्ठपुर के सामुदायिक भवन का निर्माण प्रारम्भ नहीं हो सका है।    

इस सम्बन्ध में मोहल्ले वासीयों द्वारा कई बार मौखिक व लिखित निवेदन शिकायत नगर पालिक निगम, लोक निर्माण विभाग, अनुविभागीय दंडाधिकारी, जिला कलेक्टर, जनदर्शन व कलेक्टर जन चैपाल में कई बार किया गया है और कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, जिसके कारण आज तक सामुदायिक भवन का निर्माण प्रारम्भ नहीं हो सका है और मोहल्ले वासी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर है।

मोहल्ले वासीयों का कहना है कि इस क्षेत्र मे एक भी सामुदायिक भवन नहीं है तथा मोहल्ले में एक सामुदायिक भवन का होना जरूरी है, किन्तु राशि स्वीकृत होने के बाद भी सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं कराने से स्थानीय लोग दुखी हैं और इस विषय को लेकर मोहल्ले वासीयों ने कलेक्टर से मुलाकात कर निवेदन किया तथा शीघ्र सामुदायिक भवन निर्माण कराये जाने की मांग की। इसके लिये मोहल्ले के लक्ष्मी कान्त दुबे,  सुधा मिश्रा, मीना दुबे, विभा उपाध्याय, सरिता दुबे सहित मोहल्ले के अन्य लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news