रायगढ़

नरेगा योजना में रोजगार मिलने से खिल रहे ग्रामीणों के चेहरे
13-Mar-2022 4:29 PM
नरेगा योजना में रोजगार मिलने से खिल रहे ग्रामीणों के चेहरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मार्च।
जिले में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नरेगा योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में तेजी से काम हो रहे हैं और इन कार्यो में स्थानीय मजदूरों को बड़े पैमाने पर न केवल रोजगार मिल रहा है बल्कि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देते हुए उनके जीवन स्तर को और उठाने के प्रयास किये जा रहे हैं। रायगढ़ जिले में 65.90 लाख मानव दिवस का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरूद्ध 70 लाख से भी अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किये गए हैं।

रोजगार मिलने के बाद मजदूरों के चेहरे पर रौनक दिखाई दे रही है और वे बताते हैं कि सरकार द्वारा उन्हें काम दिया गया है उससे उनकी आय के साधन बढ़ गए हैं और समय पर उन्हें भुगतान मिल रहा है। पिछले दो वर्षो में कोरोनाकाल के चलते उनकी आर्थिक हालत काफी दयनीय थी लेकिन अब उन्हें नरेगा के तहत काम मिल रहा है जिससे काफी हद तक उनकी जीवन शैली में परिवर्तन आया है।  

जिले के सीईओ का कहना है कि अलग अलग ब्लाकों में सडक़, तालाब, डबरी निर्माण के साथ साथ अन्य काम कराए जा रहे हैं जिनमें स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देते हुए उन्हें समय पर भुगतान भी किया जा रहा है। उनका कहना है कि रायगढ़ जिले के सारंगढ़, पुसौर, तमनार, घरघोड़ा, खरसिया, लैलूंगा, धरमजयगढ़ में भी जिला पंचायत व जनपद पंचायत की देखरेख में नरेगा योजना के तहत कई काम जारी है और इनमें बड़े स्तर पर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर देते हुए उन्हें समय पर उनकी मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है।
बहरहाल जिले में नरेगा के तहत कार्य लगातार जारी है और जिसमें समय-समय पर जिला प्रशासन के अधिकारी नजर रखते हुए स्थानीय ग्रामीणों को समय पर भुगतान मिले इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news