रायगढ़

आरपीएफ ने ग्रामीण सुविधा केंद्र में मारा छापा
14-Mar-2022 3:03 PM
आरपीएफ ने ग्रामीण सुविधा केंद्र में मारा छापा

ई टिकट का अवैध कारोबार करते एक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मार्च।
रेल सुरक्षा बल रायगढ ने शनिवार को रेल्वे टिकट के ई टिकट बनाने के मिले गुप्त सूचना पर डभरा के सपोस में दबिश देकर एक ग्रामीण सुविधा केंद्र में छापामार कर एक युवक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है।

आरपीएफ पोस्ट रायगढ के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि रेल सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के रेल सुरक्षा बल बिलासपुर जोन के महानिरीक्षक (आईजी) ए एन सिंहा एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्ग निर्देशन में जोन में अवैध ई टिकिट के बढ़ते कारोबार पर नकेल कसने वरिष्ठ अधिकारियों के मिले निर्देश में 12 मार्च को आरपीएफ रायगढ़ के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा रेलवे ई टिकट के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम सपोस में डभरा रोड पर स्थित रेल ई टिकट बनाने की दुकान ग्रामीण सुविधा केन्द्र पर छापेमारी की गई, जिसमें दुकान संचालक बसंत कुमार पटेल पिता आनंद राम पटेल उम्र 41 वर्ष निवासी सपोस थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा छग को तीन अलग अलग पर्सनल यूजर आईडी से 10 रेलवे की ई टिकट अलग अलग दिशाओं और अलग अलग यात्रियों की बनाकर बेचते पकड़ा गया और रेल ई टिकट बनाने के उपकरणों सहित रेल ई टिकटों को जप्त कर आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ लाया गया, जप्त टिकटो की कुल कीमत 9,787 रुपए है।

आरपीएफ रायगढ़ में धारा 143 रेल अधिनियम 12 मार्च पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया स टीम में पोस्ट में पदस्थ उपनिरीक्षक देवेन्द्र शास्त्री, उपनिरीक्षक अखिल सिंह, सुनील मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है। मामले की विवेचना की जा रही है आरपीएफ रायगढ़ आगे भी रेल ई टिकट दलालों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा स इस कार्यवाही से रेल ई टिकट का काम करने वाले एजेंटो में हडक़ंप व्याप्त है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news