रायगढ़

अदरक की आड़ में गांजा तस्करी, 50 लाख के गांजा संग 1 बंदी, 1 फरार
14-Mar-2022 5:15 PM
 अदरक की आड़ में गांजा तस्करी, 50 लाख के गांजा संग 1 बंदी, 1 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 मार्च।
आज छग-ओडिशा की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान डोंगरीपाली पुलिस ने छोटा हाथी में बने चेंबर से 50 लाख का गांजा पकड़ा है। पुलिस ने अदरक की आड़ में ओडिशा के रास्ते मध्यप्रदेश गांजा तस्करी करते हुए एक गांजा तस्कर को पकड़ा है, वहीं एक फरार है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि आज सुबह ओडिशा सीमा से लगी डोंगरीपाली थाने की टीम ने एक छोटा हाथी की जांच की तो उसमें बड़ी चतुराई से चेंबर बनाए गए थे। अदरक बोरियों के नीचे बने चेंबर से 30 पैकेट में भरा 150 किलो गांजा बरामद किया है। तस्कर गांजा मध्यप्रदेश के अनूपपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने एक तस्कर रविशंकर पनरिया (29) सरबहरा जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को गिरफ्तार किया है, वहीं एमपी का एक आरोपी फरार है। वाहन भी एमपी की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है और इस थाने में ये दूसरा बड़ा मामला है, जिसमें फिल्मी तर्ज पर मादक पदार्थों की तस्करी का प्लान तैयार तो हुआ, लेकिन पुलिस की सजगता से वो सफल नहीं हो पा रहे। एसपी के अनुसार जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 120 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।  

ज्ञात हो कि 29 जनवरी को भी डोंगरीपाली पुलिस ने पहले भी गांजा तस्करी को पकडऩे में कामयाबी हासिल कर चुकी है। जिसके तस्करों के द्वारा तहत पिकअप में गांजा तस्करों के द्वारा कम्पार्टमेंट बनाकर गांजा तस्करी की जा रही थी। संदेह के आधार पर जब वाहन को रोककर जांच की गई तो फिल्मी अंदाज में गांजा तस्करी का यह मामला सामने आ सका था।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा का कहना है कि ओडिशा सीमा से लगे डोंगरीपाली, सरिया, बरमकेला के अलावा सारंगढ़ थाने में इस बात के विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी मादक पदार्थ का तस्कर अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए और इसी के चलते हमारी सतर्क पुलिस ने बड़े पैमाने पर गांजे की खेप बरामद करके तस्करों की कमर तोड़ दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news