रायगढ़

एक ही रात में हाथियों ने दो महिलाओं को पटकमारा
16-Mar-2022 4:00 PM
एक ही रात में हाथियों ने दो महिलाओं को पटकमारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 मार्च।
जिले में एक बार फिर हाथी हमले से कापू वनांचल आदिवासी इलाका सहम गया है, जिसमें अलग-अलग जगह दो महिलाओं को हाथियों ने पटककर मार डाला। पहली घटना मंगलवार रात 10 बजे के करीब चिखलापानी की है तो दूसरी घटना छत्तासरई की है।

इंजोरी बाई पति सुखीराम (70) चिखलापानी थाना कापू परिजनों के साथ रात्रि खाना खाकर सो रही थी। इस बीच तीन से चार हाथी दल में आ गए और उनके घर में तोडफ़ोड़ करने लगे। नींद में सुखीराम का परिवार हाथियों की चिंघाड़ व तोडफ़ोड़ से सहम गया। वे जान बचाने के लिए घर में दुबके हुए थे, परंतु बढ़ते हमले से घर से बाहर निकलकर सुरक्षित ठिकाना की ओर जाने के लिए भागे, तभी इंजोरी बाई का सामना हाथी से हो गया और हाथी ने पटककर महिला की जान ले ली।

बताया जा रहा कि घटना के बाद हाथियों का डेरा सुबह नौ बजे तक घटनास्थल के इर्द-गिर्द जंगल में था। इस वजह से वन विभाग की टीम घटनास्थल तक पहुंच नहीं पा रही थी।
इसी वन परिक्षेत्र में रहने वाले सबीना बाई पति बुधनाराम यादव (36) छत्तासरई को भी हाथी ने मार डाला है। घटना रात डेढ़ बजे की बताई जा रही है।

फिलहाल दोनों घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग के साथ पुलिस कर्मियों की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news