रायगढ़

इंजीनियर और शिक्षक से 8वीं पास युवक करता था ठगी
17-Mar-2022 12:18 PM
इंजीनियर और शिक्षक से 8वीं पास युवक करता था ठगी

झारखंड से पकड़ लाई पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मार्च।
आठवीं पास युवक रायगढ़ सहित कोरबा, रायपुर, दुर्ग, भोपाल के पढ़े लिखे लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी कर रहा था। पुलिस ने जामताड़ा (झारखंड) से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा द्वारा प्रेस कांफ्रेस में कोतवाली एवं पुसौर के मामलों का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तार एवं आरोपी द्वारा किये गये अन्य अपराधों की जानकारी साझा किया।

एसपी श्री मीणा ने बताया कि थाना पुसौर के धारा 420 मामले के प्रार्थी पोषण लाल बघेल (55 ) जो एनटीपीसी लारा का कर्मचारी है, जिसके मोबाइल पर अज्ञात कॉलर द्वारा  31 जनवरी को बीएसएनएल ऑफिस से बोल रहा हूँ, कहकर केवाईसी अपडेट के नाम पर केवाईसी सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर 10 रूपये का एसबीआई नेट बैकिंग  के द्वारा ट्रांजेक्शन करवाया, जिसके बाद पोषण लाल बघेल के खाते से कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से 4 लाख 18 हजार रूपये आरोपी द्वारा आहरण कर लिया गया था।  

धरमजयगढ़, कापू और पुसौर मामलों में हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोपियों के तार जामताड़ा गिरोह से जुड़े होने की जानकारी पर सीएसपी योगेश पटेल के नेतृत्व में टीम झारखंड़ रवाना किये गया था।

पुलिस टीम द्वारा देवधर और जामताड़ा जिले में सक्रिय 3 गिरोह के 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को थाना कापू एवं धरमजयगढ़ मामले के 3 आरोपियों का रिमांड स्थानीय न्यायालय से प्राप्त हुआ, जिन्हें गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया, आरोपियों से नकदी 46 हजार 500 रूपये तथा 7 मोबाइलों की जब्ती की गई थी।  

गिरफ्तार राजेन्द्र मंडल रामपुर माधोपुर थाना फरमाण्ड जिला जामताड़ा (झारखंड) बताया कि कक्षा आठवी तक पढ़ा है, अपने साथियों के साथ वर्ष 2017 से ऑनलाइन ठगी कर रहा है। फर्जी सिम का उपयोग कर ठगी करते हैं, पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपी ने बताया कि लोगों को मैसेज भेजकर या कस्टमर केयर बनकर केवाईसी अपलोड करने प्ले स्टोर से उनके मोबाइल पर टीम विवर डाउनलोड करने के बाद 10 रुपए का रिचार्ज करने पर एटीएम कार्ड का विवरण प्राप्त कर रूपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं।

आरोपी  द्वारा 31 जनवरी  को बीएसएनएल कस्टमर केयर बनकर केवाईसी अपडेट के नाम पर छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के पोषण लाल बघेल (एनटीपीएसी लारा पुसौर) को कॉल कर ऑनलाइन ठगी किया था, जिसमें 4 लाख 18 हजार रूपये प्राप्त करना स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा इसके अलावा कोरबा, दुर्ग, भोपाल, रायपुर के लोगों से लाखों रूपये की ठगी करना बताया है, इस संबंध में संबंधित थानों को जानकारी दिया गया है। उनके के पास से नकदी रकम 20 हजार 800 रूपये, दो मोबाइल की बरामदगी की गई है।

आरोपी को जामताड़ा से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाने में थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत, क्षितेश्वर गुप्ता, आरक्षक विजय कुश्वाहा, नरोत्तम यादव, टीकाराम बरेठ की अहम भूमिका रही है।

शिक्षक लोग भी इस तरह बन रहे ठगी शिकार
प्रेसवार्ता में एसपी  ने बताया कि शिक्षित लोग भी इन ठगों के जाल फंस रहे हैं। उन्होंने कभी भी बैंक व निजी जानकारी मोबाइल पर अंजान लोगों को शेयर नहीं करने कहा गया और नेट बैंकिंग या बैंक से संबंधित समस्या पर सीधे बैंक जाकर अधिकारियों से मिले।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news