रायगढ़

बरगढ़ व अमलीटिकरा में पहुंचा हाथी
21-Mar-2022 3:53 PM
बरगढ़ व अमलीटिकरा में पहुंचा हाथी

दर्जन से भी अधिक गांवों में दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च।
रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  बरगढ़ में एक बार फिर से जंगली हाथी ने दस्तक दे दी है। जंगली हाथी के दस्तक के साथ ही आसपास के गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
यह जंगली हाथी जंगलों के रास्ते होते हुए भांठागांव और अमलीटिकरा के मध्य देखा गया है। जो कि बरगढ़ सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के समीप स्थित बोराई नाला के रास्ते से पहुंचा है। गांव में हाथी आने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

गांव के ग्रामीणों के बताया कि यह हाथी बीते कुछ दिनों से पुछियापाली, टाण्डापारा में देखा गया था। यह हाथी अपने झुंड  में देखा गया था जो धीरे-धीरे कदम बढ़ा गांव की कदम बढ़ा रहे हैं। जिसमें से यह एक हाथी अपने झुंड से बिछडक़र गांव की तरफ आ गया है और अभी बरगढ़ अमलीटिकरा के बीच में है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथी को वापसस जंगल की ओर खदेडऩे में लगा हुआ है। इस दरम्यान लोगों की भीड की वजह से हाथी झाडियों में छुपा हुआ है। वन विभाग की टीम झाडिय़ों में घुसे हाथी को भगाने में लगी हुई है। साथ ही गांव वालों को मुनादी कराकर हाथी के करीब नहीं जाने की समझाईश दी जा रही है।

बहरहाल एक लंबे अर्से बाद खरसिया क्षेत्र के बरगढ़ अमलीटिकरा क्षेत्र में जंगली हाथी की धमक से आसपास के एक दर्जन से भी अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
विदित रहे कि गर्मी लगते ही जंगलों में पानी का स्त्रोत सूख जाने एवं पतझड़ लगते ही  वन्य प्राणी भोजन व पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं। संभवत: आशंका जताई जा रही है कि यह जंगली हाथी भी भोजन व पानी की तलाश में अपने दल से बिछडक़र गांव की तरफ पहुंच गया होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news