रायगढ़

वाहन के गुप्त चेंबर से 70 लाख का गांजा जब्त, 2 बंदी
21-Mar-2022 5:48 PM
वाहन के गुप्त चेंबर से 70 लाख का गांजा जब्त, 2 बंदी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 मार्च। बीती रात डोंगरीपाली पुलिस ने ओडिसा के बरगढ़ की तरफ से आते हुए एक बिना नंबर वाहन से 70 लाख का गांजा सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि डोंगरीपाली पुलिस द्वारा इस बेरियर में लगातार चौकसी से एक के बाद एक सफलता मिल रही है और बीते सप्ताह भर के भीतर लगभग एक करोड़ से भी अधिक का गांजा जब्त किया है, जिसमें पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

कल देर रात हुई कार्रवाई के बादे में एसपी ने बताया कि  पुलिस को मुखबीर सूचना मिलने पर बॉर्डर पर चेकिंग दौरान एक बिना नम्बर पिकअप वाहन की चेकिंग के दौरान पीछे डाला में गुप्त चेम्बर बनाकर उसमें छिपा कर रखे कुल 100 पैकेट गांजा परिवहन करते 2 आरोपी को पकड़ा गया है। सभी पैकेट को तौल करने पर कुल 100 किलो गांजा होना पाया गया है।

आरोपी जिसे बरपाली सोनपुर से जिला देवास (मप्र) लेकर जा रहे थे। उनका कहना है कि ओडिसा सीमा पर लगे इस अंतरराज्जीय बेरियर में सतत निगरानी का ही नतीजा है कि तस्करों की कोई भी योजना यहां सफल नहीं हो पा रही है।
वाहनों में गुप्त चेंबर बनाकर 50-100 और 80 किलो से अधिक के गांजे के पैकेट सप्ताह भर के भीतर पकड़े जा चुके हैं और देर रात भी सौ पैकेटों से भरा बिना नंबर का वाहन पकड़े जाने के दौरान दो आरोपियों राजू मालवीय  वार्ड 12 रावण बाल्दी माचलपुर थाना माचलपुर जिला राजगढ़ (म.प्र.), कमल सिंह बागरी सेमलिकला तह. खिलचिपर थाना भोजपुर जिला राजगढ़ (म.प्र.) के रहने वाले हैं। जब्त किये गये सौ पैकेट का अंतरराष्ट्रीय कीमत 70 लाख रूपये आंकी जा रही है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news