रायगढ़

रिंवापार सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
21-Mar-2022 6:58 PM
रिंवापार सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 21 मार्च। ब्लॉक के ग्राम पंचायत रिंवापार में महिला सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। गांव में पहुंच कर अधिकारियों ने कराये मतदान में सरपंच बुंदकुंवर अनन्त पति जोतराम अनन्त को 1 मत मिला, वहीं उनके विपक्ष में 9 वोट पड़े और 3 लोग वोट करने समय पर नहीं पहुंचे। वोट के आधार पर महिला सरपंच बुंदकुंवर अनन्त का अविश्वास हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 रोज पहले रिंवापार के 9 पंच सरपंच के व्यवहार से और उनके कार्यशैली को लेकर खपा हो गए थे और सरपंच की अनिमितता को लेकर सारंगढ़ एसडीएम से शिकायत किये थे, जिस पर 17 मार्च को अविश्वास हो गया है। रिंवापार के 9 पांचों ने आरोप लगाया था कि सरपंच अपने मनमानी करते हुए पँचायत की बैठक नहीं लेती, वहीं बिना प्रस्ताव के रुपये आहरण करती है।

ग्राम सभा का भी आयोजन नहीं होता, इस तरह उन पर कई आरोप लगे थे, जिस जांच के बाद अब अविश्वास लाया गया है। पंचों ने एक स्थानीय टी वी चैनल में अपनी बात रखे थे भ्रष्टाचार छोड़ दें अन्यथा इस्थिपा दें। अंतत: यहां सरपंच का अविश्वास पंचों ने लाया। यहां शान्ति पूर्ण मतदान हुई कोसीर थाना प्रभारी उप -निरीक्षक जयमंगल पटेल पूरी वोट होने तक मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news