रायगढ़

ट्रक ड्राइवर को कट्टा दिखाने वाले एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
22-Mar-2022 3:04 PM
ट्रक ड्राइवर को कट्टा दिखाने वाले एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मार्च।
जिले में 17-18 मार्च को लगातार दो दिनों तक होली ड्यूटी में व्यस्त रहने के बावजूद घरघोड़ा पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली, जहां ट्रक ड्रायवरों से लूट की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को  लूट के माल एवं हथियार के पकडक़र 24 घंटे के भीतर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को रिपोर्टकर्ता ट्रक ड्रायवर सुजीत कुमार यादव पिता भदईराम निवासी बहादुरपुर जिला वैशाली (बिहार) का थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 मार्च को यह अपने ट्रक क्रमांक सीजी-13-ए.यु.-4956 तथा साथी ड्रायवर अनिल कुमार, सनोज राय, फजील मोहम्मद के साथ अपने-अपने ट्रक में कोयला लोड करने दीपका कोरबा जा रहे थे कि 19-20 मार्च की मध्य रात्रि करीबन 12 बजे ग्राम टेण्डा नावापारा मेन रोड में पहुंचे थे, तभी सफेद रंग का मारूती वेन क्र. सीजी-13-सी-6827 में सवार 03 लोग पीछा कर ट्रक के सामने अपने वेन गाड़ी को खड़ा कर दिये और पत्थर से ट्रक को मारे, जिस पर ट्रक को रोके, तब आरोपियों ने कट्टा व धारदार तलवार दिखाकर मारपीट कर गाड़ी को तोडफ़ोड़ कर किये और पॉकिट में रखे नगदी रकम 1,000 रूपये को लूट कर ले गये। साथी ड्रायवरों के भी दो ट्रकों में तोडफोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा तत्काल उच्चधिकारियों को मामले से अवगत कराकर निर्देशानुसार अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक  अभिषेक मीना, अति. पुलिस अधीक्षक लखन पटले के दिशा निर्देश व एस.डी.ओ.पी. धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर निरीक्षक अमित सिंह द्वारा तत्काल पुलिस टीम को पतासाजी में लगाया गया।  निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी ओमप्रकाश उर्फ चकदे अगरिया, अभिषेक चिकवा दोनों नि. नावापारा टेण्डा थाना घरघोड़ा, दयादास महंत छोटेगुमडा थाना घरघोड़ा नाबालिग  को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया।

पीडि़त ट्रक ड्रायवरों ने आरोपियों की पहचान किया गया है, थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह द्वारा सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोपियों की पहचान कार्रवाई कराकर आरोपियों को लूट के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का मारूती वेन क्र. सीजी-13-सी-6827, एक धारदार तलवार, एक एयर गन (कट्टा), अपहृत नगदी रकम 1,000 रू. को बरामद किया गया तथा आरोपियों व अपचारी बालक से महज 24 घंटे के भीतर अपहृत संपत्ति को बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news