रायगढ़

वार्ड में सफाई नहीं, मोहल्लेवासियों ने सडक़ पर फेंका कचरा
22-Mar-2022 3:12 PM
वार्ड में सफाई नहीं, मोहल्लेवासियों ने सडक़ पर फेंका कचरा

नाराज पार्षद ने महिलाओं से की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 मार्च।
मोहल्ले में सफाई नहीं होने व नियमित कचरा का उठाव नहीं होने से नाराज मोहल्लेवासियों ने अपना विरोध जताते हुए होली के दिन कचरा बीच सडक़ पर लाकर रख दिया। जब वार्ड पार्षद अशोक यादव को पता चला तो उसने आव देखा न ताव, सीधे मोहल्ले की महिलाओं से जा भिड़े और कर दी फाल्गुनी गालियों की बौछार। मोहल्ले के युवकों से भी विवाद हुआ। उसके बाद वह थोड़ी देर में अपने साथियों के साथ आ धमका और गाली-गलौज करते हुए महिलाओं की पिटाई भी कर दी और जान से मारने की भी धमकी दी।  

घटना के बाद पीडि़त महिला अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंची और रिपोर्ट लिखाने लिखित में आवेदन दिया। इस आवेदन पर कोतवाली पुलिस ने बीजेपी पार्षद अशोक यादव व उसके साथियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 34 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामला वार्ड क्रमांक 02 धांगरडिपा स्कूल के पास का है, यहां रहने वालों की शिकायत थी कि मोहल्ले में सफाई बिलकुल भी नहीं होती। कचरा पर नहीं कई दिनों तक नहीं उठता। होली के दिन इसका विरोध करते हुए मोहल्ले के लोगों ने कचरा को बीच सडक़ पर लाकर रख दिया, ताकि इस पर जिम्मेदारों की नजर पड़े और उनकी समस्या का समाधान हो सके। मोहल्लेवासियों के बताए अनुसार वार्ड के बीजेपी पार्षद अशोक यादव वहां पहुंचे और सडक़ पर कचरा देखकर गाली-गलौज करने लगा। इस बात को लेकर उनकी वहां मौजूद युवकों व महिलाओं से विवाद हुआ। उसके बाद वह अपने साथियों को लेकर आता हूं, कहकर निकल गया। थोड़ी देर में वह अपने साथ के साथ पहुंच गया और सीधे महिलाओं से जा भिड़े। गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। पीडित महिला कुमारी सारथी पति सुशील सारथी उम्र 31 वर्ष की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने पार्षद अशोक यादव व उसके साथी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news