बेमेतरा

रेरा के नियमों को दरकिनार कर अवैध प्लाटिंग, सुविधाओं का अभाव
22-Mar-2022 4:18 PM
रेरा के नियमों को दरकिनार कर अवैध प्लाटिंग, सुविधाओं का अभाव

नपा ने अवैध कालोनियों में सडक़ और नाली निर्माण से खड़े किए हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 मार्च। 
शहर में नियमों को ताक पर रखकर अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से जारी है। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार अपने पक्के मकान के सपने को साकार करने कम दाम में छोटे भूखंड खरीदने को लेकर प्रॉपर्टी डीलर के चंगुल में फंस रहे हैं। जहां जानकारी के अभाव में प्लाट खरीदार को मकान निर्माण के बाद बुनियादी सुविधाओं को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डीलर जमीन बेचने के दौरान ग्राहक से बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन जमीन के सौदे के बाद बुनियादी सुविधाओं को लेकर पल्ला झाड़ लेते हैं। बीते एक दशक में प्रॉपर्टी डीलरों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने का खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं।

विधायक आशीष छाबड़ा का कहना है कि अवैध प्लाटिंग के मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया गया था। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों से लूट खटोट करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सीएमओ होरी सिंह ठाकुर का कहना है कि अवैध प्लाटिंग को लेकर बीते साल कड़ी कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई निरंतर जारी है। नियमों को ताक पर रखकर भूखंडों की बिक्री करने वाले प्रापर्टी डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले में प्रॉपर्टी डीलर भरत साहू  का कहना है कि मै बाहर हूं, इस संबंध में कुछ नहीं बोल सकता।

शहर के 23.048 हेक्टेयर रकबा में अवैध प्लाटिंग जारी
जानकारी के अनुसार बेमेतरा शहर में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। शहर के 23.048 हेक्टेयर रकबा में अवैध प्लाटिंग जारी है। 79 भूमि स्वामी से खेत और अन्य बड़े भूखंडों को खरीदकर प्रॉपर्टी डीलर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। शहर के मोहभ_ा वार्ड में 1.65 हेक्टेयर, पिकरी वार्ड में 3 हेक्टेयर, सिंघौरी वार्ड में 2.233 हेक्टेयर, कोबिया वार्ड में 8.17 हेक्टेयर एवं शहर के अन्य स्थानों पर 7.377 हेक्टेयर कुल 23.048 हेक्टेयर रकबा में अवैध प्लाटिंग जारी है।

प्रॉपर्टी डीलर बेखौफ, कर रहे अवैध प्लाटिंग
जानकारी के अनुसार अवैध प्लाटिंग करने को लेकर शहर के 24 प्रॉपर्टी डीलरों को नोटिस थमाया गया था। इन प्रॉपर्टी डीलरों के अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कागजी खानापूर्ति की गई। नतीजतन व्यवस्था फिर से पुराने ढर्रे पर लौट आई और प्रॉपर्टी डीलर बेखौफ होकर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। जिन प्रॉपर्टी डीलरों को नोटिस थमाया गया था, कार्रवाई के अभाव में फिर से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लूटने में लगे हुए हैं।

अवैध कॉलनियों में सडक़ और नाली निर्माण पर खर्च होंगे तीन करोड़
पालिका प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पार्षदों की डिमांड पर पालिका की ओर से अवैध कालोनियों में सडक़ और नाली निर्माण के लिए सर्वे कराया गया। जिसमें सबसे अधिक कोबिया वार्ड में सडक़ और नाली निर्माण की जरूरत है। सर्वे के अनुसार कोबिया वार्ड में 25 सडक़ और नाली निर्माण होना है। इसमें करीब 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे, ऐसी स्थिति में पालिका प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news