रायगढ़

12 सूत्रीय मांगों को लेकर वनकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
22-Mar-2022 5:56 PM
12 सूत्रीय मांगों को लेकर वनकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

जंगल की सुरक्षा हो गई भगवान भरोसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 मार्च। जंगल की सुरक्षा करने वाले वनकर्मी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। मिनी स्टेडियम में आंदोलन पर उतरे वन कर्मियों की 12 सूत्री मांगे हैं। जिसमें वेतनमान, छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात नया सेटअप पुनरीक्षण किए जाने, महाराष्ट्र सरकार की तरह 5000 पौष्टिक आहारध् वर्दी भत्ता दिया जाने, वनोपज संघ के कार्य के लिए 1 माह अतिरिक्त वेतन दिया जाने, काष्ट वनोपज प्रदाय से कम मात्रा की वसूली ूतपजम-नच किए जाने, वनोपज संघ के कार्य के लिए 8 माह अतिरिक्त वेतन दिया जाने, विभागीय पर्यटन स्थल में वन कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को निशुल्क प्रवेश दिए जाने,  वनपाल प्रशिक्षण केंद्र कोनी बिलासपुर प्रारंभ किया जाने, भृत्य वानिकी चैकीदार का समायोजन किया जाने, दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को नियमित किया जाने की मांग प्रमुख है।

जंगल हो जाएगा भगवान भरोसे

वनमंडल रायगढ़ कर्मचारी संघ में वनपाल रैंक तक तकरीबन दो सौ कर्मचारी हैं। इनके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से जंगल भगवान भरोसे हो जाएगा। वैसे ही गर्मी के बढ़ते जंगलों में दावानाल की घटनाएं बढ़ जाती है और ऐसी स्तिथि में जंगल को आग से बचाना मुश्किल हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news