रायगढ़

सिंघल प्लांट के कर्मियों संग ट्रक ड्राइवर ने की 4 लाख के पायलट गोली की हेराफेरी, 5 बंदी
23-Mar-2022 5:06 PM
सिंघल प्लांट के कर्मियों संग ट्रक ड्राइवर ने की 4 लाख के पायलट गोली की हेराफेरी, 5 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मार्च।
सिंघल प्लांट के कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्रक ड्रायवर द्वारा 4 लाख के 32 मीट्रिक टन पायलट गोली की हेराफेरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने ड्राइवर समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कल थाना पूंजीपथरा अन्तर्गत स्थित मेसर्स सिंघल इनर्जी प्रायवेट लिमिटेड के सिक्युरिटी इंचार्ज रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्लांट में कच्चा माल पैलेट ओर मेसर्स जगन्नाथ स्टील एण्ड पावर लिमिटेड बड़बिल क्योंझर (ओडिशा) से खरीदा गया है जो भूपदेवपुर विमला साइडिंग में रखवाया गया है एवं विमला साइडिंग से माल सिंघल प्लांट ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कोल फिडर के द्वारा किया जाता है। सिक्युरिटी इंचार्ज ने बताया कि कोल फिडर के द्वारा गत 17 मार्च को विमला साइडिंग से गाड़ी क्रमांक सीजी 13-4131 में पैलेट ओर (पायलट गोली) वजन 32.900 एमटी कीमती लगभग 4,00,000 रूपये का लोड कराकर चालक जगदीश राम यादव के मार्फत भेजा गया था जो ड्राईवर के द्वारा रास्ते में पैलेट ओर (पायलट गोली) की हेराफेरी कर उसके स्थान पर स्लैग डस्ट प्लांट में लाकर खाली किया।

सिक्युरिटी इंचार्ज के लिखित आवेदन पर थाना पूंजीपथरा में आरोपी ट्रक ड्रायवर पर धारा 407, 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दरम्यान टीआई पूंजीपथरा कृष्णकांत सिंह द्वारा आरोपी ट्रक ड्रायवर जगदीश राम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी चालक जगदीश राम यादव ने बताया कि सिंघल प्लांट के कर्मचारी सुनील चौहान, सुंदर मालाकार, मनोज ठेठवार, डमरूधर साव के साथ मिलकर उक्त पायलेट गोली को डड़सेना ढाबा लाखा के पास खाली कर हेरा फेरी किया है, जिस पर अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। सभी ने अपराध में संलिप्तता कबूल की है जिन्हें आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

पकड़े गए आरोपियों में जगदीश राम यादव अशोक विहार कॉलोनी शर्मा मकान नंबर 1 ढिमरापुर रायगढ़ मूल निवास ग्राम गोडंबा थाना तपकारा जिला जशपुर, सुंदर मालाकार बडगांव गेरवानी थाना तमनार जिला रायगढ़, सुनील चौहान पोरथ स्कूल के पास लुकापारा थाना सरिया जिला रायगढ़ हाल मुकाम दीनदयाल कॉलोनी वार्ड नंबर 6 नीतीश का मकान सत्या ट्रांसपोर्ट के पीछे थाना कोतवाली, मनोज ठेठवार ढिमरापुर चौक अशोक विहार कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ हाल मुकाम चिराईपानी डड़सेना ढाबा थाना पूंजीपथरा, डमरूधर साव दुलेपाली डीपापारा अमलीभौना जिला बरगढ़ ओडिशा हाल मुकाम धांगरडिपा वार्ड क्रमांक 06 थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ शामिल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news