रायगढ़

गांजा-शराब तस्करी पर करे कड़ी कार्रवाई
23-Mar-2022 5:10 PM
गांजा-शराब तस्करी पर करे कड़ी कार्रवाई

आईजी डांगी रायगढ़ पहुंचे, अफसरों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 मार्च।
बिलासपुर संभाग के आईजी रतनलाल डांगी ने मंगलवार को कंट्रोल रूम में जिले के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक लेकर लगातार अपराधों के निराकरण तथा थाने आने वाले पीडि़तों को न्याय देने के लिए हर स्तर पर तैयार रहने को कहा। अपनी बैठक में सायबर अपराध के साथ साथ नशे के सौदागरों के खिलाफ भी कडी कार्रवाई के दिशा निर्देश देते हुए अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए भी आदेश दिए।

इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना भी उपस्थित थे। साथ ही साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक को भी महिला संबंधी अपराध एवं प्रकरणों को निराकरण में हो रही देरी पर भी सवाल किये। बिलासपुर संभाग के आईजी रतनलाल डांगी ने साल भर के भीतर थानों में दर्ज किये गए अपराध एवं उनके निराकरण के बारे में भी जानकारी ली इसके अलावा उन्होंने ओडिसा सीमा से हो रही गांजे तस्करी एवं शराब की तस्करी पर भी सतत निगरानी रखने के साथ साथ कार्रवाई में कोई कोताही न हो इसके लिए भी संबंधित थानेदारों को चेतावनी दी।

मंगलवार को एक दिन के प्रवास पर बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी रायगढ़ पहुंचे। जहां जिला पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर के समय एसपी अभिषेक मीणा सहित सभी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की क्राइम मीटिंग ली। बैठक के दौरान आई जी ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी थाना व पुलिस चैकी से आये प्रभारियों से उनके थाना चैकियों में लंबित मामलों की जानकारी ली और उन्हें जल्द से जल्द निपटारे का निर्देश दिया। साथ ही आई जी डांगी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए जिला कोतवाली, सारंगढ़, सरिया,डोंगरीपाली सहित कई थाने जहाँ चिटफंड,अवैध गांजा,शराब व अन्य बड़े मामलों में त्वरित कार्यवाही करनेवाले थाना प्रभारी को उनके बेहतर कार्य के लिए तारीफ भी की है। एवं पुलिस कप्तान द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप इनाम देने की घोषणा को जल्द अमल करने की बात भी कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news