रायगढ़

ऑनलाइन परीक्षा की मांग, छात्र बैठे भूख हड़ताल पर
24-Mar-2022 4:31 PM
ऑनलाइन परीक्षा की मांग, छात्र बैठे भूख हड़ताल पर

रायगढ़, 24 मार्च। डिग्री कॉलेज के छात्र पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग को मनवाने के लिए छात्र स्व. नंदकुमार यूनिवर्सिटी के बाहर भूख हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रदेश के कई सारे कॉलेजों में पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में संपन्न हो चुकी हैं। जबकि डिग्री कॉलेज की परीक्षा में विलंब हो रहा हैं।

डिग्री कॉलेज के पंचम सेमेस्टर के छात्र 25 से 30 की संख्या में टेंट लगाकर पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑडिटोरियम के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
बीते दिनों एनएसयूआई ने सैकड़ों की संख्या में रैली निकालकर ऑनलाइन परीक्षा की मांग की थी। लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री ने ऑफलाइन परीक्षा करवाने का बयान विधानसभा सत्र में दिया था। जिसके बाद एनएसयूआई की मांग को बड़ा झटका लगा। लेकिन अब फिर से एक बार ऑनलाइन परीक्षा की मांग भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन के माध्यम से स्टूडेंट्स द्वारा की जा रही हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news