नारायणपुर

शहीदों की पुण्यतिथि परबलिदान को याद कर दी श्रद्धांजलि
25-Mar-2022 10:27 PM
शहीदों की पुण्यतिथि परबलिदान को याद कर दी श्रद्धांजलि

एसपी ने शहीदों की प्रतिमा का किया अनावरण
नारायणपुर, 25 मार्च।
शहीद दिवस के दिन जिला नारायणपुर अबूझमाड़ के सीमावर्ती कैम्प कड़ेमेंटा और कन्हारगांव के मध्य बुकिनतोर पुलिया में 23 मार्च 2021 को हुए बारूदी विस्फोट में प्रधान आरक्षक पवन मण्डावी, प्रधान आरक्षक जयलाल उईके, आरक्षक सेवक सलाम, आरक्षक चालक देवकरण देहारी और सहायक आरक्षक विजय पटेल शहीद हुए हुए थे। वीर शहीदों की प्रथम पुण्यतिथि पर पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार की पहल पर नारायणपुर पुलिस द्वारा उन्हें याद करते हुए जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

शहीदों के पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा सोनपुर रोड़, मुरियापारा चौक, नारायणपुर में शहीद सहायक आरक्षक विजय पटेल के प्रतिमा का अनावरण किया, उसके बाद शांतिनगर, गुडरीपारा चौक, नारायणपुर में शहीद प्रधान आरक्षक जयलाल उईके की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा के अनावरण के दौरान पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के वीरगाथा और बलिदान से लोगों को अवगत कराया गया तथा शहीद परिवार को सम्मानित भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के नेतृत्व में अक्षय कुमार,  पुलिस अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, जवानों, पुलिस पुरिवार और शहीद परिवारों की उपस्थिति में सायं 5 बजे रक्षित केन्द्र, नारायणपुर स्थित शहीद स्मारक में शहीदे आजम श्री भगत सिंह और जिला नारायणपुर के बुकिनतोर ब्लास्ट में शहीद हुए शहीद श्री पवन मण्डावी, शहीद श्री जयलाल उईके, शहीद श्री सेवक सलाम, शहीद श्री देवकरण देहारी और शहीद श्री विजय पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के शहादत को याद किया गया।

इसके पश्चात् रक्षित केन्द्र स्थित वाहन शाखा में शहीद श्री देवकरण देहारी की स्मृति में पार्किग शेड का शुभारंभ किया गया।

थाना/कैम्पों में भी मनाया गया शहादत दिवस
शहीद दिवस और शहीद पवन मण्डावी, शहीद जयलाल उईके, शहीद सेवक सलाम, शहीद  देवकरण देहारी और शहीद विजय पटेल की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार की पहल पर नारायणपुर पुलिस द्वारा थाना कोहकामेटा, थाना धनोरा, थाना छोटेडोंगर और कैम्प अमदईघाटी सहित जिले के समस्त थाना/कैम्पों में शहादत दिवस मनाकर उनके योगदान को याद किया गया।

शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि इन वीर शहीद जवानों नें राज्य की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। हमारे वीर शहीद जाबांज योद्धाओं के शहादत का ही परिणाम है कि आज हम सब अबूझमाड़ सहित समूचे बस्तर में निर्भिक होकर शांतिपूर्ण जीवन जी रहे है। हमें अमर शहीद जवानों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए क्योंकि उनके योगदान से ही हम उन्नति की ओर भी अग्रसर हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news