रायगढ़

नपा सामान्य सम्मेलन में 34 करोड़ 70 लाख का बजट पेश
26-Mar-2022 4:16 PM
नपा सामान्य सम्मेलन में 34 करोड़ 70 लाख का बजट पेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 मार्च।
नगर पालिका परिषद के सामान्य सम्मेलन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष  सोनी अजय बंजारे द्वारा 34 करोड़ 70 लाख 50 हजार का बजट वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रस्तुत की। जिसमें व्यय के रूप में 33 करोड़ 81 लाख 75 हजार व्यय दर्शाया गया है। उक्त सामान्य सम्मेलन में समस्त पार्षदों के साथ ही साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह, उप अभियंता तारकेश्वर नायक, लेखापाल प्रीतम देवांगन, गोविंद साहू एवं  हेमप्रकाश तिवारी के साथ ही साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे । उक्त सामान्य सम्मेलन की बैठक में लगभग 28 विषय सामने आए। जिन विषयों को सर्व सम्मति से सामान्य सभा के सदस्यों द्वारा पास किया गया।

विदित हो कि विषय स्थाई दखल शुल्क, पशु पंजीयन शुल्क वसूली, पौनी पसारी वार्ड क्रमांक 8 व 10 में निर्मित बाजारों का आवंटन, शताब्दी कांपलेक्स भाग 2 में निर्मित दुकानों की आम नीलामी, पूर्व में नीलाम हुई दुकान की राशि जमा नहीं करने पर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के संबंध में, दुकान क्रमांक 14 गजानंद अग्रवाल के द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र पर आवश्यक कार्यवाही के संबंध में, मंगल भवन एवं विकास भवन को विभिन्न कार्यक्रमों हेतु किराया का निर्धारण, मुड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण पिंचिंग एवं विकास कार्यों में प्राप्त दर की स्वीकृति, जल प्रदाय सामग्री, स्वच्छता सामग्री,  सबमर्सिबल पंप, आदि सामानों के न्यूनतम दर की स्वीकृति, प्लेसमेंट श्रमिक प्रदाय कार्य में न्यूनतम दर, ठेकेदार वसुंधरा कंस्ट्रक्शन द्वारा खेलभाठा में निर्मित दुकान के बगल में 12 नग दुकान निर्माण कार्य का अतिरिक्त सुरक्षा निधि की राशि जमा नहीं करने के कारण उनके द्वारा जमा अमानत राशि को राजसात करने के संबंध में, ठेकेदार अमित सरकार दुर्ग द्वारा अधोसंरचना मद् के तीन कार्य को आज पर्यंत तक प्रारंभ नहीं करने तथा अंतिम नोटिस का जवाब नहीं देने के कारण जमा अमानत राशि को राजसात करने हेतु विचार एवं निर्णय लिया गया।

विदित हो वन अधिकार पट्टा, अध्यक्ष निधि, पार्षद एवं एल्डरमैन निधि की प्राप्त राशि के संबंध में, 14 वित्त आयोग मद् अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पोल विस्तार कार्य, 15 वे वित्त आयोग मद् से हाईमास्क 10 नग क्रय किए जाने के संबंध में, 15 वे वित्त आयोग मद् से एक नग एस एलआरएम सेंटर निर्माण, निकाय हेतु सफाई कर्मचारी प्लेसमेंट श्रमिक की संख्या, वार्ड क्रमांक 5 गधा भाटा का नामकरण राजीव गांधी नगर के नाम पर , पूर्व दैनिक बाजार को उड़ीसा एवं रायपुर हेतु नया बस स्टैंड बनाए जाने के संबंध में,  पुराने नगर पालिका भवन को ध्वस्त कर शॉपिंग कांप्लेक्स का निर्माण हेतु, वार्ड क्रमांक 2 में केनाल के पास बने नए कॉलोनी का नामकरण मदर टेरेसा के नाम पर, बिलासपुर रोड में चंदेल कॉलोनी वाले सडक़ का नामकरण डॉक्टर चंद्रशेखर चंदेल के नाम पर, वार्ड क्रमांक 12 में छोटे-मठ सम्राट चौक मार्ग का नाम स्वर्गीय भरत लाल थवाईत के नाम पर,  समस्त पार्षदों द्वारा प्राप्त आवेदन , विकास का निर्माण कार्य के संबंध में, राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्राप्त आवेदन के संबंध में चर्चा पश्चात निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया । उक्त बैठक में विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, सांसद प्रतिनिधि भूवन मिश्रा के साथ ही साथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षद उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news