रायगढ़

भाजपा में चल रहे घटनाक्रम पर जिलाध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी
27-Mar-2022 3:21 PM
भाजपा में चल रहे घटनाक्रम पर जिलाध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी

कहा मुझसे शिकायत है तो हाईकमान से बात करे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मार्च।
भाजपा में चल रहे उठापटक और शिकायतबाजी पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि यदि किसी को मेरे से शिकायत है तो उसे थाने में जाकर एफआईआर करवानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि ऐसी शिकायतें यदि पार्टी फोरम में हो रही है तो लिखित में होनी चाहिए। इस पर पार्टी अपने नियमानुसार कार्रवाई करेगी।  

एक महिला भाजपा कार्यकर्ता द्वारा अशोभनीय हरकत की शिकायत संबंधी सवाल पर उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मौखिक बातें बताई गई थी। उनसे जब यह पूछा गया कि सांसद के सामने भी शिकायत हुई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, उन्होंने यह स्वीकार जरूर किया कि महिला पदाधिकारी ने सांसद के समक्ष अपनी बात रखी थी, लेकिन बात क्या थी, उन्होंने नहीं सुनी। 

जिला भाजपा के तीन महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को नेताओं के खिलाफ शिकायत करने संबंधी समाचार के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इन सब के पीछे हैं जो मीडिया को मिस गाइड करके अपने स्वार्थ के हिसाब से खबर बनवाकर पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। इससे किसी को कुछ हासिल नहीं हो रहा है, लेकिन यदि कोई कहता है कि उसके पास मेरे या किसी भाजपा नेता के खिलाफ कोई सबूत है तो उसे तुरंत थाने जाकर प्रमाण सहित बताना चाहिए।  

न्होंने यह भी कहा कि यदि उनके पास कोई लिखित शिकायत आती तो पहले ही वे अपने स्तर पर जरूर कार्रवाई करते लेकिन कोई लिखित शिकायत करने के बजाय सिर्फ हवा हवाई बातें की जा रही है। यह पूछने पर कि इनके पीछे कौन है ? उन्होंने कहा मीडिया को अपने हिसाब से कुछ लोग मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं और पार्टी की बदनामी हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news