नारायणपुर

कलेक्टर ने आकाबेड़ा में लगाई चौपाल
12-Apr-2022 6:32 PM
 कलेक्टर ने आकाबेड़ा  में लगाई चौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर, 12 अप्रैल नारायणपुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव आकाबेड़ा में आज सवेरे कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी मोटर सायकल से पहुंचे और चौपाल लगायी। इस दौरान कलेक्टर ने आये ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी।

कलेक्टर ने ग्रामीणों सेे गांव तक पहुंच हेतु सडक़, बिजली, पेयजल, राशन दुकान, आधार पंजीयन केन्द्र आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणो से कहा कि आपके आस्था के केन्द्र देवगुड़ी एवं गोटुल को संरक्षित किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि देवगुड़ी और गोटुल का ग्रामीणों की मंशानुरूप निर्मित किया जाये। कलेक्टर ने ग्रामीणों से गांव में आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन एवं उनमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारं गारंटी योजनांतर्गत गांव में संचालित कार्यों एवं मजदूरी भुगतान, वनोपज खरीदी की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि आकाबेड़ा एवं आसपास के ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news