रायगढ़

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के तहत शिविर
14-Apr-2022 3:44 PM
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के तहत शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 अप्रैल। 
मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक के तहत आज ग्राम छोटे गंतुली में कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केशरी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, खून जांच, बीपी जांच, दवाई वितरण किया गया। मुख्य मंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का मिल रहा है लाभ, दूरस्थ वनांचल एवं जन जातीय क्षेत्रों में जनसामान्य तक चिकित्सा सेवायें पहुचानें के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना प्रारंभ की गई। जिसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों के लोगों को उनके क्षेत्र तक चिक्त्सिकीय सुविधा उपलब्ध हो रही है।

विदित हो हाट बाजार क्लीनिक को ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा परिणाम मिल रहा है। लोगों को समय पर दवाईयां व ईलाज की सुविधा मिल रही है।जिले के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीण जन अपनी रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदने- बेचने इन साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुचते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाट-बाजार क्लीनिक योजना से न सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिली है बल्कि उनके समय के साथ उनके पैसों की भी बचत हो रही है।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है जिसके अंतर्गत चिकित्सक दल हाट बाजार स्थल में ही निष्चित स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीण मरीजों का मौसमी बुखार, दर्द, मलेरिया, पेचिस, दस्त, उल्टी, रक्त अल्पता, कमजोरी, ब्लड प्रेशर, मधु मेह, आदि बिमारियों की जॉच , उपचार चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही टी.बी.एवं कैंसर के संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग भी करते हैं।

शिविर में सामुदायिक स्वा. केंद्र सारंगढ़ के वरिष्ठ दंत सर्जन डॉ. आरके आनंद द्वारा मुख रोग के संबंधित रोग की जांच व परामर्श दिया गया। साथ ही दांत में होने वाले सामान्य समस्या  तथा तम्बाकू के सेवन से होने वाले समस्या के बारे में आये हुये मरीजों को बताया गया। शिविर में मुख्य मंत्री हाट बाजार क्लीनिक प्रभारी डॉ. वाईके स्वर्णकार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चंद्र कुमार पटेल, सीएच ओ. संदीप साहू, आर.एच.ओ उप स्वास्थ्य केंद्र बरदुला जितेंद्र यादव,  ललिता जांगड़े उपस्थित रहे। इस दौरान शिविर में कुल 104 मरीजों की नि:शुल्क जांच किया गया तथा दवाई वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news